एक टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर होना बहुत अच्छी बात है: मिचेल मार्श - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक टीम में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर होना बहुत अच्छी बात है: मिचेल मार्श

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरु हो चुकी है।

Mitchell Marsh
Mitchell Marsh (L) of Australia celebrates the dismissal of Lendl Simmons. (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 17 मार्च से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज शुरु हो चुकी है। पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक तरफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ करेंगे।

हालांकि इस पहले वनडे मैच से पहले बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपनी टीम में ऑलराउंडरों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मार्श का मानना है कि किसी भी टीम में ऑलराउंडर का होना बेहद जरूरी है, इससे उनकी गेंदबाजी में भी काफी मजबूती मिलती है और बल्लेबाजी क्रम भी काफी गहरा होता है।

भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पहले मिचेल मार्श ने कहा कि, ‘टीम में स्थिरता के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडरों को अपनी टीम में शामिल करना चाहिए। अगर हमारी टीम की बात की जाए तो मैं, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस सभी अनुभवी ऑलराउंडर हैं। हम सब किसी भी क्रम में आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

हमने पहले भी देखा है की अच्छी टीमों के पास लंबा बल्लेबाजी क्रम होता है। इंग्लैंड के पास नंबर आठ तक बल्लेबाज हैं और इसी वजह से उनके पास बड़ा स्कोर बनाने की भी कला है और बड़े स्कोर को हासिल करने की भी। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में या तो हमें बड़ा स्कोर बनाना होता है या उसे हासिल करना होता है और इसी वजह से आपका बल्लेबाजी लाइनअप और गहरा होना चाहिए।’

वर्ल्ड कप के लिए भी हमें अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए: मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, ‘आने वाले 6 महीनों में वर्ल्ड कप भी होना है और हमें सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम में मौका देना है। और इसकी शुरुआत अभी से ही करनी है और सीरीज भी जीतनी है। हम सभी खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है और अब हम भारत को भी तगड़ी चुनौती देना चाहेंगे।’

पहले वनडे के लिए यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत:

शुभमन गिल, इशान किशन,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया:

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरुन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा

close whatsapp