ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के सामने बेबस दिखी इंग्लैंड टीम, वनडे सीरीज में 3-0 से मिली हार
ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया जबकि डेविड वार्नर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया।
अद्यतन - नवम्बर 22, 2022 5:04 अपराह्न

22 नवंबर को मेलबर्न में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 221 रन से मात देकर 3-0 से इस सीरीज को क्लीनस्वीप किया। मेजबान की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की और शानदार शतक जड़ा।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 269 रन की शानदार साझेदारी हुई। तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। डेविड वार्नर ने 102 गेंदों में आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 106 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने 130 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन का अहम योगदान दिया जबकि मिचेल मार्श ने 16 गेंदों में 1 चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से ऑली स्टोन ने 10 ओवर में 85 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि लियाम डॉसन ने 10 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। बारिश के चलते इस मुकाबले को 48 ओवर का करना पड़ा जिसमें मेजबान ने 5 विकेट खोकर 355 रन बनाए।
महज 142 रन पर सिमटी इंग्लैंड
डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को 48 ओवर में 364 रन बनाना था। टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से वो 31.4 ओवर में महज 142 रन पर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 48 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। जेम्स विंस ने 45 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। मोईन अली और लियाम डॉसन ने 18-18 रन का योगदान दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने 5.4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट झटके। कप्तान पैट कमिंस और सीन एबॉट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट हासिल किया। ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया जबकि डेविड वार्नर ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस पूरी सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
#AUSvsENG Just putting this out there… England collapse to record defeat https://t.co/daji9NrgDZ #Cricket 🏏 pic.twitter.com/lPjHuIi2X8
— Bryce Stewart (@BD_Stew) November 22, 2022
@ICC
Australia WhiteWash Wt20 champions England in 3 ODi Series.#AUSvsENG pic.twitter.com/BvWsDZcQJj— Mohiz ur Rehman (@MoizReh97166521) November 22, 2022
@TheBarmyArmy
HaHa….. World Champions #AUSvsENG pic.twitter.com/ZQnjSheuEV— Ashish Madaan (@ashish9009) November 22, 2022
Australia beat England by 221 runs in the 3rd ODI.
Won series 3-0 against World Champions🏆 @ECB_cricket @TheBarmyArmy #AUSvsENG
— Harshit Bajpai (@Ro_harshit45) November 22, 2022
Australia whitewashed England. #Australia #England #AUSvsENG #crickettwitter #Cricket pic.twitter.com/KwuZ1nj1H2
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) November 22, 2022
England crumble down against the Aussies bowling lineup after head and Warner heroics. #AUSvsENG #DavidWarner
— Vikas singh (@vikas_shre) November 22, 2022
Australia have whitewashed back-to-back formidable sides in ODI series' now. First clean swept New Zealand and now England in ODI.@CricketAus #AUSvsENG#Australia #Australian #crickettwitter
— Arijit Kundu (@_arijitkundu_) November 22, 2022
The greatest white-ball team eh 😃🤣@KP24 @MichaelVaughan #AUSvsENG https://t.co/aRmwAlqodR
— Kaalan Karikaalan (@karikaalarayan) November 22, 2022
#davidwarner century superb #AUSvsENG man of the series #odi
— Harry Zyro (@HarryZyro) November 22, 2022
#adamzampa 4 wicket haul #AUSvsENG #odi
— Harry Zyro (@HarryZyro) November 22, 2022