मिचेल स्टार्क की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिचेल स्टार्क की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने नाम

4 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)
Mitchell Starc (Pic Source-Twitter)

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में आज यानी 19 नवंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रनों से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और यह सीरीज अपने नाम की।

281 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम एक समय 3 विकेट खोकर 155 रन बना चुकी थी और उन्हें जीतने के लिए बस 126 रन की दरकार थी। उनके 7 विकेट बचें हुए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने टीम ने अपने अंतिम 7 विकेट मात्र 52 रन पर ही गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 280 रन बनाए। मेजबान की ओर से स्टीव स्मिथ ने 114 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 94 रन की पारी खेली। उनके अलावा मिचेल मार्श ने 50 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 58 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके। क्रिस वोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

208 रन पर सिमटी इंग्लैंड टीम

281 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने अपने पहले ही ओवर में दो मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया। जेसन रॉय और डेविड मलान दोनों ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जेसन रॉय का कैच एलेक्स कैरी ने पकड़ा जबकि डेविड मलान को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने बोल्ड किया।

फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए। 34 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी हुई। जेम्स विंस ने 72 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए जबकि सैम बिलिंग्स ने 80 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। इंग्लैंड 38.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 208 रन ही बना पाई।

मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा एडम ज़म्पा ने 9.5 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड ने 7 ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके।

दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला मेलबर्न में 22 नवंबर को खेला जाएगा।

close whatsapp