U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारतीय टीम का ख्वाब, फिर से ऑस्ट्रेलिया के शेरों ने आईसीसी इवेंट में लगाई दहाड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारतीय टीम का ख्वाब, फिर से ऑस्ट्रेलिया के शेरों ने आईसीसी इवेंट में लगाई दहाड़

भारत फाइनल में 174 रन पर ऑलआउट हो गया।

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम का इस शानदार टूर्नामेंट को एक बार फिर से जीतने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया युवा टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। बेहतरीन युवा बल्लेबाज हरजस सिंह ने 64 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और लगातार रन बनाए। हरजस सिंह के अलावा ओलिवर पीक ने 43 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 46* रनों की शानदार पारी खेली।

हैरी डिक्सन ने 42 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान Hugh Weibgen ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रयान डिक्स ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से राज लिम्बानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नमन तिवारी ने दो विकेट अपने नाम किए। सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किया काफी निराशाजनक प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। यही वजह है कि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अर्शिन कुलकर्णी ने इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बनाए जबकि आदर्श सिंह ने 77 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। मुशीर खान ने 22 रनों का योगदान दिया। कप्तान उदय सहारन इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए।

सचिन दास भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुरूगन अभिषेक ने अपनी टीम के लिए 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत फाइनल में 174 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम इस जीत से काफी खुश होगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए