U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारतीय टीम का ख्वाब, फिर से ऑस्ट्रेलिया के शेरों ने आईसीसी इवेंट में लगाई दहाड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: एक बार फिर टूटा भारतीय टीम का ख्वाब, फिर से ऑस्ट्रेलिया के शेरों ने आईसीसी इवेंट में लगाई दहाड़

भारत फाइनल में 174 रन पर ऑलआउट हो गया।

IND vs AUS (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS (Pic Source-Twitter)

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम का इस शानदार टूर्नामेंट को एक बार फिर से जीतने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया युवा टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 253 रन बनाए। बेहतरीन युवा बल्लेबाज हरजस सिंह ने 64 गेंद में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 55 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने एक छोर को काफी अच्छी तरह से संभाला और लगातार रन बनाए। हरजस सिंह के अलावा ओलिवर पीक ने 43 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 46* रनों की शानदार पारी खेली।

हैरी डिक्सन ने 42 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान Hugh Weibgen ने 38 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रयान डिक्स ने 20 रन बनाए। भारत की ओर से राज लिम्बानी ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि नमन तिवारी ने दो विकेट अपने नाम किए। सौम्य पांडे और मुशीर खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किया काफी निराशाजनक प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। यही वजह है कि टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अर्शिन कुलकर्णी ने इस मैच में सिर्फ तीन रन ही बनाए जबकि आदर्श सिंह ने 77 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 47 रनों की पारी खेली। मुशीर खान ने 22 रनों का योगदान दिया। कप्तान उदय सहारन इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और 8 रन बनाकर आउट हो गए।

सचिन दास भी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुरूगन अभिषेक ने अपनी टीम के लिए 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वो भारत को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत फाइनल में 174 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम इस जीत से काफी खुश होगी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी गेंदबाजों ने विकेट झटके।

https://twitter.com/Theanshrawat/status/1756699301932040278

https://twitter.com/Theanshrawat/status/1756699273863868606

https://twitter.com/Kapu__sharma/status/1756699098210766975

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के इन अनोखे रिकॉर्ड्स पर डालें नजर- WTC में सबसे लोएस्ट टोटल बनाने वाली टीमों के नाम देखें- डे-नाइट टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- IPL 2025 में भाग लेने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट- विराट कोहली ने किसकी कप्तानी में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक? टेस्ट क्रिकेट में किस विकेटकीपर ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार? IPL 2025 में भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट- इन महंगी कारों के मालिक हैं ऋषभ पंत, देखें तस्वीरें- पूरे करियर में पहली बार आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं ये खिलाड़ी अंडर-19 में वनडे फॉर्मेट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी-