एडम जम्पा की फिरकी में फंसी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम जम्पा की फिरकी में फंसी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम की वनडे सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके।

Adam Zampa and Team India (Pic Source-Twitter)
Adam Zampa and Team India (Pic Source-Twitter)

आज यानी 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे वनडे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। यह तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी था, हालांकि कंगारू टीम ने इसे अपने नाम किया।

तीसरे वनडे की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन बनाए। टीम की ओर से इनफॉर्म बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 47 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली जबकि ट्रेविस हेड ने 31 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए।

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 46 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन का योगदान दिया। डेविड वॉर्नर ने 23 रन जबकि मार्नस लाबुशेन ने 28 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।

काम ना आया विराट कोहली का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 65 रन की विस्फोटक साझेदारी की। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली वहीं गिल ने 49 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 37 रन का योगदान दिया।

टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 72 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की यादगार पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में वो नाकाम रहे। हार्दिक पांड्या ने भी 40 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में भी पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी स्पिनर एडम जम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्होंने शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया।

close whatsapp