U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की युवा ब्रिगेड ने फाइनल में बनाई अपनी जगह, पाकिस्तान टीम जीत के इतने पास आकर भी नहीं ले पाई एकमात्र विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की युवा ब्रिगेड ने फाइनल में बनाई अपनी जगह, पाकिस्तान टीम जीत के इतने पास आकर भी नहीं ले पाई एकमात्र विकेट

ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज Tom Straker ने शानदार गेंदबाजी की और 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट झटके।

U19 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)
U19 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter) 

आईसीसी U19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया और इस शानदार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, पाकिस्तान U19 ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज Tom Straker ने शानदार गेंदबाजी की और 9.5 ओवर में 24 रन देकर 6 विकेट झटके। Tom Straker के सामने पाकिस्तान के किसी भी बल्लेबाज की एक ना चली।

पाकिस्तान की ओर से अजान अवैस ने 91 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए जबकि अराफ़ात मिंहास ने 61 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। Shamyl Hussain ने 17 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया की युवा ब्रिगेड ने दूसरे सेमीफाइनल को किया अपने नाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम भले ही इस मैच को जीती हो लेकिन उन्हें काफी मेहनत के बाद यह जीत हासिल हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन ने कमाल की बल्लेबाजी की और 75 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। उनके अलावा ओलिवर पीक ने 75 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 49 रनों का योगदान दिया।

Tom Campbell ने 25 रन बनाए जबकि Raf McMillian ने 19* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। यही नहीं विजई रन भी उन्हीं के बल्ले से निकले। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 10 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। रजा के अलावा अराफत मिंहास ने 10 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके। जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच जीता पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों को काफी निराश देखा गया। तब इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 11 फरवरी को खेला जाएगा।

https://twitter.com/viratians25/status/1755625494685565227

https://twitter.com/Tut_painaa/status/1755625385687949706

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?