IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने पहले जड़ा छक्का तो अक्षर ने डंडे उखाड़कर लिया बदला, देंखे वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने पहले जड़ा छक्का तो अक्षर ने डंडे उखाड़कर लिया बदला, देंखे वीडियो 

अक्षर पटेल ने मैच में 8 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीतने के लिए आज 22 मार्च, बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में घमासान हो रहा है। बता दें कि सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच आज खेला जा रहा है।

तो वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 49 ओवर में 269 रनों पर ऑल आउट हो गई है। दूसरी तरफ मैच में शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और एक के बाद एक विकेट निकलना चालू कर दिया है।

साथ ही मैच में एक समय ऐसा मौका भी आया जब ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज सीन एबाॅट बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वह पारी के 45वें ओवर जो ऑलराउंडर अक्षर पटेल फेंकने आए थे, उनके ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा देते हैं। लेकिन इसी दौरान अक्षर को छक्का मारना उस गेंदबाज के लिए भारी पड़ गया और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल सीन एबाॅट की गिल्लियां बिखेर देते हैं।

देंखे वायरल वीडियो

कौर करेगा सीरीज अपने नाम?

बता दें कि आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज दांव पर लगी है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए जोर लगाती हुई नजर आ रही है। चेन्नई की स्लो पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 270 रनों का टारगेट रखा है।

गौरतलब है कि मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 47 रन मिचेल मार्श ने बनाए तो वहीं एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रैविस हेड ने 33 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव व हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए तो अक्षर पटेल व मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि दूसरे वनडे मैच में 117 रनों पर ऑल आउट होने वाली भारतीय टीम क्या 270 रनों के टारगेट को हासिल कर पाती है या नहीं।

close whatsapp