'गो ग्रीन' पहल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए उतरेगी, नई जर्सी की तस्वीरें आप भी देखें - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘गो ग्रीन’ पहल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए उतरेगी, नई जर्सी की तस्वीरें आप भी देखें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी।

Mitchell Marsh (Pic Source-X)
Mitchell Marsh (Pic Source-X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। यही नहीं कंगारू टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी नई किट को भी लॉन्च कर दिया है।

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। ऑस्ट्रेलिया टीम की नई जर्सी के बारे में बात की जाए तो यह ग्रीन रंग की है और इसे डिजाइन Aunty Fiona Clarke द्वारा किया गया है। यह जर्सी काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसी ही है। ऑस्ट्रेलिया टीम पहली बार आईसीसी वर्ल्ड इवेंट में हरे किट के साथ नजर आएगी।

इस जर्सी का साइड पीले रंग का है। cricket.com.au ने ऑस्ट्रेलिया की नई जर्सी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लॉन्च की है। उन्होंने इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘गो ग्रीन, ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप किट तैयार है।’

यह रहा ट्वीट:

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन खेल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है ऑस्ट्रेलिया टीम

ऐसे कई बड़े नाम है जिनको आगामी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें में भाग लेंगी। 5-5 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। सभी टीमें अपने ग्रुप की टीमों के साथ भिड़ेंगी और टॉप दो टीमें में सुपर 8 स्टेज में अपनी जगह पक्की करेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और आगामी सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। फिलहाल कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भाग ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है।

यह है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए