बेन स्टोक्स के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच, नाथन लियोन की चोट को लेकर भी दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच, नाथन लियोन की चोट को लेकर भी दिया बड़ा बयान

जस्टिन लैंगर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर तारीफ की।

Justin Langer, Ben Stokes and Nathan Lyon. (Image Source: Twitter)
Justin Langer, Ben Stokes and Nathan Lyon. (Image Source: Twitter)

पिछले कुछ सालों में एशेज सीरीज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। उनमें से एक 2019 एशेज सीरीज के दौरान हेडिंग्ले का मुकाबला इंग्लैंड के लिए यादगार है। खासकर बेन स्टोक्स के लिए, जिन्होंने उस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई थी। ऐसा ही कुछ मौजूदा एशेज में लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य रखा था। स्टोक्स ने 214 गेंदों में 155 रन जड़कर इंग्लैंड को जीत दिलाने का प्रयास किया। हालांकि, वह हेडिंग्ले के कारनामे को दोहरा नहीं सके और इंग्लैंड को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

जस्टिन लैंगर ने की इंग्लिश कप्तान की तारीफ

स्टोक्स की इस पारी की क्रिकेट जगत में काफी सराहना हुई। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि 2019 हेडिंग्ले टेस्ट और 2023 लॉर्ड्स टेस्ट के बीच कितना कुछ बदल गया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन लियोन के मौजूदगी के महत्व के बारे में भी बात की।

द टेलीग्राफ ने लैंगर के हवाले से लिखा, लियोन की चोट निर्णायक हो सकती है। जब मैं कोच था, तो नाथन के चोट के बारे में सोचता था और रात भर जागता था। उनका होना टीम में महत्वपूर्ण है। उन्हें लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर जाते हुए देखकर, मुझे 2005 में एजबेस्टन में ग्लेन मैक्ग्रा के चोटिल होने का समय याद आ गया। मेरा मानना है कि उनकी चोट उस सीरीज में निर्णायक मोड़ थी। जिसे इंग्लैंड ने जीत लिया था।

इसके अलावा लैंगर ने बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा, जब लॉर्ड्स में सुपरमैन स्टोक्स की आंखों में वह झलक देखी, तो मुझे पता चला कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में हर कोई क्यों कह रहा था कि स्टोक्स के आउट होने तक यह खत्म नहीं होगा। मैं यह भी जानता हूं कि यही बात ऑस्ट्रेलियाई चेंजिंग रूम भी कह रहा था।

ये भी पढ़ें- हरभजन सिंह के बर्थडे पर शुभकामनाओं की आई बाढ़, साथी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह किया विश

close whatsapp