एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ड्रीम टीम के लिए टॉप पांच टी-20 क्रिकेटरों को चुना - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ड्रीम टीम के लिए टॉप पांच टी-20 क्रिकेटरों को चुना

एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को अपनी ड्रीम वर्ल्ड टी-20 XI में शामिल किया है और वो हैं हार्दिक पांड्या।

Adam Gilchrist
Adam Gilchrist. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड टी-20 XI के लिए शीर्ष पांच दिलचस्प खिलाड़ियों को चुना है।

बता दें, एडम गिलक्रिस्ट अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक थे, जो किसी भी गेंदबाज की गेंदबाजी को तहत-नहस करने कर सकते थे। यही नहीं उनकी विकेटकीपिंग के कई लोग दीवाने रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं और इससे पहले गिलक्रिस्ट ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड टी-20 XI के लिए पांच खिलाड़ियों को चुना है।

एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ड्रीम वर्ल्ड टी-20 XI के लिए इन पांच खिलाड़ियों को चुना

बता दें, एडम गिलक्रिस्ट ने अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किए हैं। यही नहीं उन्होंने 13 टी-20 मुकाबलों में 22.67 के औसत और 141.67 के स्ट्राइक रेट से 272 रन बनाए हैं।

एडम गिलक्रिस्ट ने इस लिस्ट में सबसे पहले डेविड वार्नर को चुना। बता दें, डेविड वार्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 146.70 के स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक जड़े थे। गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘डेविड वार्नर काफी आक्रमक बल्लेबाज हैं और जिस तरीके की शुरुआत वो करते हैं उसको देखकर मैं उन्हें सबसे पहले इस टीम में चुन रहा हूं। हमने टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले सत्र में भी देखा कि वो अपने दिन में इतनी आक्रामक बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

गिलक्रिस्ट ने इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को चुना जो इस समय ICC पुरुष टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। बाबर के लिए गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘चाहे कोई भी फॉर्मेट हो पाकिस्तानी कप्तान कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि वो किसी भी परिस्थिति में खेलने की क्षमता रखते हैं।’

एडम गिलक्रिस्ट ने सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी को अपनी ड्रीम वर्ल्ड टी-20 XI में शामिल किया है और वो हैं हार्दिक पांड्या। हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी शानदार रहा है। एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय ऑलराउंडर के लिए कहा कि, ‘पांड्या कमाल के खिलाड़ी हैं, वो सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग से भी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे सकते हैं।’

एडम गिलक्रिस्ट ने इस लिस्ट में जॉस बटलर को भी किया शामिल

चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने अफगानिस्तान के शानदार स्पिनर राशिद खान को चुना। राशिद खान को लेकर गिलक्रिस्ट ने कहा कि, ‘चाहे कोई भी टी-20 टीम हो हर कोई राशिद खान को अपने दल में शामिल करना चाहेगा। वो क्रिकेटर ऑफ द ईयर है। टी-20 प्रारूप में उनका कोई जवाब नहीं।’

एडम गिलक्रिस्ट ने इस लिस्ट में जॉस बटलर को भी शामिल किया। बटलर के लिए ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड ने कहा कि, ‘ मैं जोस बटलर की बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। उनके पॉवर शॉट्स कमाल के हैं। उनको मैं अपनी टीम में जरूर शामिल करना चाहूंगा।’

close whatsapp