दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज टीम का ऐलान किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज टीम का ऐलान किया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की बात की जाए तो एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

Australia Women Team (Pic Source-Twitter)
Australia Women Team (Pic Source-Twitter)

27 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया महिला टीम अपने ही घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे और तीन मैच की टी20 सीरीज खेलने वाली है। इसी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की घोषणा हो चुकी है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इससे पहले भारत के खिलाफ उन्हीं के घर में टी20 और वनडे सीरीज खेली थी और उसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज की बात की जाए तो एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तान Sophie Molineux गवर्नर जनरल XI टीम की कप्तानी करेंगी।

क्रिकेट.कॉम.एयू के मुताबिक महिला राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष शॉन फ्लेगलर ने कहा कि, ‘केपटाउन में खेले गए आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हम जानते हैं कि वो काफी मजबूत टीम है। जिस टीम ने हाल ही में भारत का दौरा किया था वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में खेलती हुई नजर आएगी।

ग्रेस हैरिस टी20 टीम में होगी जबकि अलाना किंग उनकी जगह वनडे में आएंगी। हमें उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी आगामी सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।’

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को कोई भी नहीं तोड़ पाएगा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए हैं शामिल

गवर्नर जनरल XI को लेकर भी शॉन फ्लेगलर ने रखा अपना पक्ष

शॉन फ्लेगलर ने कहा कि, ‘गवर्नर जनरल XI में भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जिन्होंने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें पूरी उम्मीद है कि यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाएंगी।’

यह रही दक्षिण अफ्रीका महिला के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम:

एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस (केवल टी20), जेस जोनासेन, अलाना किंग (केवल वनडे), फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्रा, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम।

गवर्नर-जनरल XI टीम:

सोफी मोलिन्यूक्स (कप्तान), क्लो एन्सवर्थ, मैडी डार्क, एमी एडगर, टेस फ्लिंटॉफ, सियाना जिंजर, मिली इलिंगवर्थ, चार्ली नॉट, कर्टनी सिपेल, एमी स्मिथ, जॉर्जिया वोल, प्राइवेट कायला स्टुचब्री।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए