एडम जम्पा की फिरकी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने ठेके, तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी नहीं बना पाया डबल डिजिट स्कोर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडम जम्पा की फिरकी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजों ने घुटने ठेके, तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी नहीं बना पाया डबल डिजिट स्कोर

श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए जबकि पाथुम निस्संका ने 67 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

Australia Team (Pic Source-Twitter)
Australia Team (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बनाए।

बता दें, श्रीलंका का स्कोर एक समय 156 रन पर 1 विकेट था लेकिन उसके बाद उनके लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इस मैच में शुरुआत तो काफी खराब की थी लेकिन उन्होंने वापसी काफी धमाकेदार तरीके से की।

श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने 82 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 78 रन बनाए जबकि पाथुम निस्संका ने 67 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 61 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शानदार साझेदारी की थी। हालांकि जैसे ही कुसल परेरा आउट हुए टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इन दोनों के अलावा चरिथ असलंका ने 25 रन का योगदान दिया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर नहीं बना पाया।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 210 रनों की जरूरत

अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 210 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम ज़म्पा ने आठ ओवर में 47 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए जबकि कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने हासिल किया।

अब देखना यह है कि कौनसी टीम इस मैच को अपने नाम करती है क्योंकि श्रीलंका के पास भी काफी अच्छे स्पिनर्स हैं और वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाल सकते हैं। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

श्रीलंका को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों से करारी शिकस्त मिली थी जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ छह विकेट से हार मिली थी जबकि अपने दूसरे मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 134 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?