विराट कोहली का इतना खौफ, अंपायर ने वाइड देने से भी कर दिया इनकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली का इतना खौफ, अंपायर ने वाइड देने से भी कर दिया इनकार

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया।

IND vs BAN (Pic Source-Twitter)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। अब इस जीत के बाद भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के चार मुकाबलों में चार जीत दर्ज कर ली है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। यही नहीं इस शतक के बाद विराट कोहली ने वनडे में कुल 48 सेंचुरी जड़ दी है। हालांकि इस शतक के पीछे केएल राहुल का भी काफी बड़ा हाथ रहा जिन्होंने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और विराट कोहली का काफी अच्छा साथ दिया।

हालांकि इस मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब सभी को लग रहा था कि विराट कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर पाएंगे। मैच का 42वां ओवर लेकर आए नसुम अहमद ने पहली गेंद विराट कोहली के पैर से थोड़ी बाहर की ओर फेंकी। सभी को लगा यह वाइड है लेकिन फील्ड अंपायर Richard Kettleborough ने इसे वाइड नहीं कहा। पहले विराट कोहली को थोड़े गुस्से में देखा गया लेकिन जब फील्ड अंपायर का यह फैसला आया तो वो भी शांत हो गए और अगली गेंद का इंतजार करने लगे।

ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी और बांग्लादेश टीम के सभी खिलाड़ियों को भी अंपायर Richard Kettleborough का यह फैसला समझ नहीं आया क्योंकि यह पूरी तरह से वाइड थी। हालांकि इसकी अगली गेंद पर विराट ने कोई रन नहीं लिया और इस ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ उन्होंने यह खास उपलब्धि अपने नाम की।

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड किया अपने नाम

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया। उन्होंने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मैच में जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा शुभमन गिल ने 55 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। केएल राहुल ने 34* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए