भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को स्पिन से ज्यादा रिवर्स स्विंग से खतरा है- एलेक्स केरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को स्पिन से ज्यादा रिवर्स स्विंग से खतरा है- एलेक्स केरी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा।

Alex Carey
Alex Carey. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। तो वहीं नागगुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले कंगारू टीम की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। टीम ने रवि अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिथिया को बुलाया है और सभी बल्लेबाज उनकी गेंदों का सामना कर रहे हैं।

लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी काफी घबराए हुए नजर आ रहे हैं। केरी का मानना है कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्पिन से ज्यादा रिवर्स स्विंग अधिक नुकसान पहुंचा सकती है।

एलेक्स केरी ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर एलेक्स केरी ने बड़ा बयान दिया है। केरी ने कहा, जब हम पाकिस्तान दौरे पर गए थे तो स्पिन की बहुत चर्चा हुई थी, लेकिन मुझे रिवर्स स्विंग को खेलना ज्यादा मुश्किल लगा। मैंने भारत में भी चार दिन का मैच साल 2018 में मैच खेला था, मुझे याद है उस स्पिन फ्रेंडली विकेट पर रिवर्स स्विंग हुई और तेज गेंदबाजों ने विकेट निकाले।

केरी ने आगे कहा, भारत में भी यही खतरा हमें हो सकता है। इस खतरे से हम पूरी तरह वाकिफ हैं। साथ ही जिन खिलाड़ियों ने यहां पहले क्रिकेट खेला है, उनके साथ हमारी मीटिंग हुई है। हम आने वाले दिनों अलग-अलग तरह के स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी करने वाले हैं। हमारे स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी का फुल शेड्यूल:

दूसरी तरफ आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

close whatsapp