राहुल द्रविड़ का भी यही मानना रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज के रूप में भी भारतीय टीम के लिए निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ का भी यही मानना रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाज के रूप में भी भारतीय टीम के लिए निभा सकते हैं महत्वपूर्ण भूमिका

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

Ravichandran Ashwin and Rahul Dravid (Pic Source-Twitter)
Ravichandran Ashwin and Rahul Dravid (Pic Source-Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में गिना जाता है। उन्होंने कई मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भी अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं। 22 सितंबर को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने लगभग 20 महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनको बल्लेबाजी ना मिली हो लेकिन मैच के खत्म होने के बाद रविचंद्रन अश्विन को नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया।

कई लोगों ने इस चीज को लेकर रविचंद्रन अश्विन की जमकर प्रशंसा की है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस चीज को लेकर अपना पक्ष रखा कि आखिर क्यों रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है।

NDTV के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘रविचंद्रन अश्विन के पास काफी अनुभव है और वो नंबर आठ पर बल्लेबाजी से भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यह सीरीज अश्विन के लिए कोई ट्रायल नहीं है, यह इस प्रारूप में उनके लिए सिर्फ एक मौका है।’

केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीतने के बाद अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के खत्म होने के बाद केएल राहुल ने कहा कि, ‘हमारे पास सिर्फ पांच गेंदबाज थे और इसीलिए सभी को 10-10 ओवर्स फेंकने थे। शुभमन जब आउट हुआ तो हमारे लिए चीज थोड़ी खराब हो गई थी क्योंकि उस समय एक सेट बल्लेबाज आउट हुआ था। काफी अच्छा लगा कि मैं सूर्यकुमार यादव के साथ साझेदारी की और मैं खुद अपने आप को मुश्किल परिस्थितियों में डालना चाह रहा हूं ताकि उस समय में अच्छी बल्लेबाजी कर सकूं और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाऊं।’

केएल राहुल ने आगे कहा कि, ‘मैं और सूर्यकुमार यादव अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स के बारे में बात कर रहे थे और लगातार स्ट्राइक को रोटेट कर रहे थे। हमने जल्दबाजी करने का बिल्कुल नहीं सोचा था। हम खेल को और गहराई तक ले जाना चाहते थे।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए