'जलवायु कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है'- जलवायु परिवर्तन को लेकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जलवायु कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है’- जलवायु परिवर्तन को लेकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins

हाल में ही कमिंस को BBC का ग्रीन स्पोर्ट्स एथलीट ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड दिया गया था।

Pat cummins (Photo Source: Twitter)
Pat cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने जलवायु परिवर्तन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है। गौरतलब कि अभी हाल में ही कमिंस को BBC का ग्रीन स्पोर्ट्स एथलीट ऑफ द ईयर का अवाॅर्ड दिया गया था। तो वहीं कमिंस को यह अवाॅर्ड मिलने पर ऑस्ट्रेलिया के रूढ़िवादी सांसद पीटर बोन ने इस अवाॅर्ड को ‘अप्रासंगिक’ करार दिया।

दूसरी ओर, पैट कमिंस को संदेह है कि बीबीसी इस अवाॅर्ड की आड़ में किसी तरह के एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कमिंस का मानना है कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा खेलता है तो उसका हरे रंग से कोई लेना देना नहीं होता है।

Pat Cummins ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पैट कमिंस ने GB news को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ऐसा करना बहुत अजीब लगता है। ऐसा लगता है जैसे वे किसी एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे नहीं पता है कि बीबीसी ऐसा क्यों कर रहा है।

इसके लिए बीबीसी लाइसेंस फीस और पैसे बर्बाद कर रहा है। यह जलवायु को लेकर प्रासंगिक नहीं है। अगर आप एक अच्छे रनर हों या बेस्ट टेनिस प्लेयर, तो यह अवाॅर्ड समझ भी आता है। लेकिन मुझे जब यह अवाॅर्ड मिला तो यकीन नहीं था कि इसका हरे रंग से क्या लेना देना है।

कमिंस ने आगे कहा- ऑस्ट्रेलिया में हम खुशनसीब हैं कि हम अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने का खर्च उठा सकते हैं। हमें मिलने वाली धूप से हमारा काम चल जाएगा। लेकिन विश्व के अन्य देशों को अलग तरह का सामना करना पड़ रहा है। जलवायु कोई सेक्सी टाॅपिक नहीं है। बस हम विश्व को यह दिखाना चाहते हैं कि हमने बदलाव लाया है।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज Hasan Ali के ससुर लियाकत खान ने जाहिर की अपनी दिली इच्छा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए