क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
अद्यतन - जनवरी 22, 2018 12:56 अपराह्न

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के ऑस्ट्रेलिया टीम के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ अगले महीनें होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की बागडोर संभालेंगे। जबकि टीम में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन विक्टोरियन स्पिनर जॉन होलैंड और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन तेंज़ गेंदबाज़ ज़ेय रिचर्डसन को टीम में जगह मिली है। होलैंड ने साल 2016 में अगस्त के महीने में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। वहीं टीम के इकलौते अनकैप्ड प्लेयर जेय ने वनडे में अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में 57 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 4 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसका पहला मुकाबला 1-5 मार्च को डरबन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच पोर्ट एलिज़ाबैथ में 9-13 मार्च को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 22-26 मार्च केपटाउन में खेला जाएगा। जबकि चौथा मैच जोहानेसबर्ग में 30 मार्च से 3 अप्रेल तक खेला जाएगा।
टेस्ट टीम इस प्रकार है :
स्टीव स्मिथ(कप्तान), डेविड वॉर्नर(उप-कप्तान), कैमरोन बेनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, मिचेल मार्श, टिम पेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पेट कमिंस, नेथन लायन, जैक्सन बर्ड, जॉन होलैंड, ज़ेय रिचर्डसन
टेस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियन चयन समिति ने अगले महीने फरवरी में खेली जाने वाली ट्राई सीरीज़ के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के साथ खेली जाने वाली इस सीरीज़ से कप्तान स्टीव स्मिथ को आराम दिया गया है। जिनकी गैर-हाज़िरी में डेविड वार्नर टीम की कमान संभालेंगे।
वहीं युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ डी आर्की शॉर्ट को टीम में जगह मिली है। डी आर्की के अलावा ग्लैन मैक्सवेल पर एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है। वनडे टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद टी20 टीम में उनकी एक बार फिर से वापसी हुई है। 3 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज़ में फाइनल को मिलाकर कुल 7 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसका फाइनल ईडन पार्क में 21 फरवरी को होगा।
टी20 टीम इस प्रकार है :
डेविड वॉर्नर(कप्तान), एरॉन फिंच(उप-कप्तान), ऐश्टन ऐगर, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डिआर्की शॉर्ट, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टे, ऐडम ज़म्पा.