एडिलेड में हार से तिलमिलाई ऑस्ट्रेलिया टीम, सीरीज जीतने के लिए अगले मैच में कर सकती है यह बदलाव - क्रिकट्रैकर हिंदी

एडिलेड में हार से तिलमिलाई ऑस्ट्रेलिया टीम, सीरीज जीतने के लिए अगले मैच में कर सकती है यह बदलाव

Australia
Australia team in Adelaide ODI (Photo by Daniel Kalisz/Getty Images)

एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही दोनों देश सीरीज में 1-1 की बराबरी आ गए हैं। अब 18 जनवरी को मेलबर्न में होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

एडिलेड में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया टीम तिलमिला गई है। उसने तीसरे और निर्णायक मुकाबले के लिए टीम में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है। कप्तान आरोन फिंच, एलेक्स कैरी, पीटर सिडल और नाथन लियोन ने इस सीरीज में मेजबान टीम को खासा निराश किया है। सिडल ने आज के मैच में 7.25 की औसत से रन लुटाए और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

पीटर सिडल और नाथन लियोन हो सकते हैं बाहर : अब फिंच तो टीम के कप्तान हैं, ऐसे में उनका तो अगले मैच में खेलना पक्का है। एलेक्स कैरी टीम में एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज है। वह वनडे क्रिकेट एक्सपर्ट भी है। ऐसे में उन्हें भी खेलाया जा सकता है। माना जा रहा है अगले मैच में पीटर सिडल और नाथन लियोन को टीम से बाहर किया जा सकता है।

सिडल के स्थान पर बिली स्टेनलेक और नाथन लियोन की जगह एडम झंपा को टीम में शामिल किया जा सकता है।
इसी तरह टीम इंडिया की ओर से पर्दापण मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज भी काफी मंहगे साबित हुए। उन्होंने भी 10 ओवर में 76 रन दे दिए और वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। ऐसे में सिराज के स्थान पर फिर खलील अहमद को टीम में जगह मिल सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाति रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉब, मार्कस स्टॉइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जॉय रिचर्डसन, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जेसन बेहरनड्रॉफ।

close whatsapp