वर्ल्ड कप 2023: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, स्टीव स्मिथ का अर्धशतक सब गई बेकार, रद्द हुआ नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म अप मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, स्टीव स्मिथ का अर्धशतक सब गई बेकार, रद्द हुआ नीदरलैंड्स के खिलाफ वार्म अप मैच

भारत और इंग्लैंड का वार्म अप मुकाबला भी बारिश की वजह से हुआ था रद्द।

Steve Smith (Photo Source: Getty Images)
Steve Smith (Photo Source: Getty Images)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का वक्त बाकी रह गया है। मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें इन दिनों वार्म अप मुकाबले खेलने में व्यस्त हैं। शनिवार के दोनों वॉर्म-अप मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। भारत-इंग्लैंड मुकाबले में एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी।

जबकि तिरुअनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड मैच भी रद्द कर दिया गया। तिरुअनंतपुरम में टॉस से पहले ही बारिश शुरू हो गई। ऐसे में शाम 6:45 बजे टॉस हो सका और खेल 7 बजे शुरू किया गया। बारिश के कारण ओवर्स में कटौती की गई। यह मैच 23 ओवर का कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स मुकाबले की बात करें तो कंगारू टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ओपनिंग करने के लिए आए। जोश इंग्लिश अपना खाता भी नहीं खोल सके और 3 गेंदों पर शून्य पर बोल्ड हो गए लेकिन उसके बाद एलेक्स कैरी के साथ स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।

एलेक्स कैरी ने 28 रनों की पारी खेली तो वहीं स्टीव स्मिथ ने 42 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं मिडिल ऑर्डर में कैमरुन ग्रीन ने 34 और मिचेल स्टार्क ने 24 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड्स की गेंदबाजी की बात करें तो उनकी तरफ से लोगान वैन बीक, वैन डर मर्व और बास डी लीड ने 2-2 विकेट लिए।

मिचेल स्टार्क की तूफानी में उड़ी नीदरलैंड्स की टीम

वहीं 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड्स  के टॉप ऑर्डर ने घुटने टेक दिए और टीम के पहले चार बल्लेबाज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। मिचेल स्टार्क ने इस दौरान 13 गेंदों में ही अपनी हैट्रिक पूरी की।

उसके बाद कॉलिन एकरमैन ने 31 नाबाद रन और एक छोर को संभाले रखा, जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 14 रनों का योगदान दिया। 14.2 ओवर में बारिश ने फिर से दस्तक दी और मुकाबला रोकना पड़ा। अंत में इस अभ्यास मैच को भी रद्द करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए तो मिचेल मार्श, शीन एबोट और मार्नस लाबुशेन को 1-1 विकेट मिली।

यह भी पढ़ें: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक के आगे बेबस हुई नीदरलैंड्स की टीम…

close whatsapp