शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने खेली अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने खेली अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं।

AUS VS PAK (Pic Source-Twitter)
AUS VS PAK (Pic Source-Twitter)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 187 रन बना लिए हैं। टीम अभी भी पाकिस्तान से 241 रनों से आगे है।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 318 रन बनाए थे। टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने 155 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया था। जवाब में पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 264 रन पर ऑलआउट हो गया।

टीम की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने 62 रन बनाए जबकि कप्तान शान मसूद ने 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मोहम्मद रिजवान ने 42 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर बनाए 187 रन

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी 16* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम की ओर से दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 176 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 50 रन बनाए जबकि मिचेल मार्श ने 130 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 96 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती चार विकेट महज 16 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की बहुमूल्य साझेदारी हुई।

पाकिस्तान की ओर से अभी तक मीर हमजा और शाहीन शाह अफरीदी ने तीन-तीन विकेट झटके हैं। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से हराया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना यह होगा कि इस दूसरे टेस्ट मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

https://twitter.com/MrHuzaifi/status/1740307154962452514

https://twitter.com/Surya_Vanshi444/status/1740304750829072721

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए