AUS vs WI, 2nd Test: शमर जोसेफ का शानदार स्पेल और बाकी आंकड़ों के बारे में जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs WI, 2nd Test: शमर जोसेफ का शानदार स्पेल और बाकी आंकड़ों के बारे में जाने यहां

वेस्टइंडीज की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए।

Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)
Shamar Joseph. (Image Source: Getty Images)

ब्रिसबेन के गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, वेस्टइंडीज की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने दूसरी पारी में 68 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए।

शमर जोसेफ के सामने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की एक ना चली। शमर जोसेफ ने इस मैच में कुल 8 विकेट झटके। बल्लेबाजी में बात की जाए तो वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में Kirk McKenzie ने 50 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन बनाए जबकि Alick Athanaze ने 35 रनों का योगदान दिया।

वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 311 रन बनाए थे। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा ने 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। यही नहीं Kavem Hodge ने 71 रनों का योगदान दिया था जबकि Kevin Sinclair ने 50 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 75 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने 91* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। हालांकि स्टीव स्मिथ अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के महत्वपूर्ण आंकड़ों के बारे में जाने यहां:

1- पहली बार ऑस्ट्रेलिया डे-नाइट टेस्ट हारा है।

3- ट्रेविस हेड तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने जो एक ही मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो गए। इस लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट और रायन हैरिस पहले से शामिल है।

51- नाथन लियोन तीसरे गेंदबाज बने जिन्होंने गाबा में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं। उन्होंने अभी तक 51 विकेट यहां हासिल किए हैं।

2- पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे कप्तान बने जिन्होंने 9 या उससे नीचे आकर 50 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलक ने 2001 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

353- मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वो पांचवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने।

16069- स्टीव स्मिथ ने तीनों ही प्रारूपों को मिलाकर 16000 रन पूरे किए हैं।

383- स्टीव स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज 16000 रन पूरे किए। उन्होंने यह उपलब्धि 383 पारियों में हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड की पेंटिंग के नाम था जिन्होंने 386 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

3- शमर जोसेफ वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी रहे जिन्होंने डे नाइट टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट झटके। इससे पहले 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ देवेंद्र बिशू ने 49 रन देकर 8 विकेट झटके थे जबकि जेसन होल्डर ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 41 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

1- वेस्टइंडीज पहली विजिटिंग टीम रही जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट जीता।

54- नाथन लियोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 54 विकेट झटके।

27- वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 27 साल बाद टेस्ट मैच जीता

4- शमर जोसेफ वेस्टइंडीज के चौथे गेंदबाज बने जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले यह उपलब्धि 1993 में कर्टली एंब्रोस ने, एंडी रॉबर्ट्स ने 1975 में और गिरी गोमेज ने 1952 में हासिल की थी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए