इरफान पठान

वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को मिली थी हार।

Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जीत हासिल की। उन्होंने 19 नवंबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एकतरफा मैच में अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप खिताब हासिल किया। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी और मशहूर कमेंटेटर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया की शानदार प्लानिंग की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने बेहतर गेम प्लान वाली टीम के सामने घुटने टेक दिए।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इरफान पठान ने कहा कि, “मुझे लगता है कि भारत एक बेहतर प्लानिंग वाले मैच में हार गया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में बेहतर प्लानिंग के साथ उतरी थी। जिस तरह से उन्होंने टॉस से शुरुआत करके योजना बनाई, मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य टीम उस तरह की योजना के करीब पहुंच सकती है।”

फाइनल में औसतन 240 रन बनाने के बाद, भारत ट्रैविस हेड के आक्रमण को रोक नहीं सका, जिन्होंने शानदार शतक बनाया। मार्नस लाबुशेन के शानदार अर्धशतक ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को और भी मजबूती दी, जिससे उन्हें छह विकेट से आसान जीत मिली।

वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर इरफान पठान ने दिया बड़ा बयान

पठान ने बताया कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई लाइनअप में कमजोर गेंदबाजों का फायदा उठाने का मौका गंवा दिया। उन्होंने आगे भारत की बल्लेबाजी की गहराई के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला। पठान ने कहा कि, “यह कठिन था क्योंकि भारतीय टीम पीछे दिख रही थी, बिल्कुल जडेजा और सूर्य कुमार यादव के पीछे। और जब केएल राहुल आउट हुए, तो मुझे लगता है कि यही वह समय था जब भारत आगे नहीं बढ़ सकता था।

मैंने सोचा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि कोई कवर नहीं है, कोई मिड-ऑफ नहीं है, वे अपने पैरों का थोड़ा और इस्तेमाल कर सकते थे और स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर सकते थे और ट्रैविस हेड जैसे लोगों को बीच में उन दो ओवरों को महत्वपूर्ण रूप से फेंकने की अनुमति नहीं दे सकते थे। वहां मिचेल मार्श ने भी एक ओवर फेंका।”

भारत की हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी दूसरी हार थी, जिससे उन्हें अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब नहीं मिल सका। फिलहाल, दोनों क्रिकेट दिग्गज पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त हैं, जहां पहले मैच में भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। क्रिकेट फैंस अब तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अगले मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि भारत इस जीत के लय को बरकरार रखता है या ऑस्ट्रेलिया टीम वापसी करती है।

यह भी पढ़ें: जब बीच सड़क पर मोहम्मद शमी दौड़ पड़े मदद करने

close whatsapp