WTC Final से पहले वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया किस टीम की है जीतने की उम्मीद - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC Final से पहले वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, बताया किस टीम की है जीतने की उम्मीद

वसीम अकरम ने कहा कि मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया थोड़ा प्रबल दावेदार होगा।

Wasim Akram (Photo Source: Twitter)
Wasim Akram (Photo Source: Twitter)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाना है। जिसको लेकर दोनों ही टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वहीं इस मुकाबले से पहले ही कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी राय दी है।

इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने WTC Final से पहले बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका कहना है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। साथ ही उन्हें लगता है कि इंग्लैंड में मौसम भी महत्वपूर्ण रोल निभाएगा।

इस बार यह नई पिच है और जून की शुरुआत भी है- वसीम अकरम 

दरअसल, ICC के Afternoon with Test Legends event में बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, ओवल में अगर आप अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितम्बर के पहले या दूसरे हफ्ते में टेस्ट मैच खेलते हैं तो आपको पिच सुखी हुई मिलेगी। लेकिन इस बार यह नई पिच है और जून की शुरुआत भी है। ऐसे में बहुत अधिक उछाल होगा।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, ड्यूक अधिक समय तक स्विंग करेगी और कुकाबुरा की तुलना में बहुत कठिन भी रहती है। इसलिए मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया थोड़ा प्रबल दावेदार होगा।

वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने WTC फाइनल को लेकर कहा कि, इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी महत्वपूर्ण रोल निभा सकते हैं। रवि शास्त्री ने कहा कि, मैं कहना चाहूंगा कि अगर आप पेस अटैक को देखते हैं तो यह मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए बराबर है। आपको इससे पहले थोड़ी क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है। पांच दिनों तक छह घंटे पार्क में रहना, हर दिन नेट्स में दो घंटे गेंदबाजी करने से बहुत अलग है। शमी बहुत अहम हो सकते हैं, क्योंकि वह काफी क्रिकेट खेल रहे हैं।

close whatsapp