WTC फाइनल को लेकर मार्क टेलर ने दिया बड़ा प्रतिक्रिया, कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों की चयन को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल को लेकर मार्क टेलर ने दिया बड़ा प्रतिक्रिया, कहा- ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों की चयन को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिया है।

Mark Taylor (photo source: twitter)
Mark Taylor (photo source: twitter)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को करारी शिकस्त दी। हालांकि इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बाकी मैचों में शानदार रहा। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे रही।  वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक दूसरे से भिड़ेगी।

WTC के फाइनल में पहुंचना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है- मार्क टेलर 

वहीं WTC को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। दरअसल हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मार्क टेलर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने कहा कि WTC के फाइनल में क्वालीफाई करना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है। पैट कमिंस की अगुवाई में  टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया को हराना पसंद करेगी। इसके अलावा मार्क टेलर ने कहा कि WTC के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को एशेज 2023 के लिए अभ्यास करने का अच्छा मौका भी मिल जाएगा। इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, मुझे लगता है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान साबित हो सकता है। WTC के फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम WTC के फाइनल में भारतीय टीम को हराने में सफल होगी।

मार्क टेलर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर खिलाड़ियों के चयन पर कहा कि, WTC के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों के चयन को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने डेविड वार्नर की वापसी पर संदेह जताया है। बता दें कि डेविड वार्नर पिछले कुछ समय से चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए नहीं खेले थे।

close whatsapp