AUSW v NZW: आस्ट्रेलिया महिला टीम ने धमाकेदार अंदाज में किया महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUSW v NZW: आस्ट्रेलिया महिला टीम ने धमाकेदार अंदाज में किया महिला टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज

एश्ले गार्डनर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

Australia v New Zealand
Australia v New Zealand (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 10 फरवरी से साऊथ अफ्रीका में हो चुकी है, अब तक हुए 3 मुकाबलों में महिलाओं द्वारा धमाकेदार क्रिकेट देखने को मिल रहा है। 11 फरवरी को आस्ट्रेलिया महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच बोलैंड पार्क में मैच खेला गया।

इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम ने 97 रनों से प्रचंड जीत हासिल कर पहले ही मैच में अपनी मंशा साफ कर दी है। आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड के सामने रखा था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड महिला टीम मात्र 76 रनों पर पिट गई।

आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रखा 174 रनों का लक्ष्य

आस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका जल्दी लगा जब ओपनर बेथ मूनी बिना खाता खोले ही पवेलियन को लौट गई। लेकिन फिर क्रिज पर मौजूद दूसरी ओपनर एलिसा हीली ने 38 गेंदो में 9 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली और कप्तान मेग लेनिंग के साथ 72 रनों की साझेदारी निभाई। कप्तान मेग लेनिंग ने भी 33 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली।

इसी के साथ एलिसे पेरी ने 22 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की धुआंधार पारी खेली। तीनों बल्लेबाजों के शानदार पारी के दम पर आस्ट्रेलिया महिला टीम 20 ओवर में 173 रनों पर पहुंची। हालांकि न्यूजीलैंड महिला गेंदबाज भी दूसरे छोर से लगातार विकेट चटकाती रही। ली ताहुहू ने 3 और एमलिया केर ने 3 विकेट अपने नाम कर टीम के लिए अच्छा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

एश्ले गार्डनर की शानदार गेंदबाजी

आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने लक्ष्य ही न्यूजीलैंड महिला टीम के सामने काफी ज्यादा बड़ा रख दिया था। पारी की शुरुआत से ही न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने दबाव में दिखे। न्यूजीलैंड को दो बड़े झटके पहले ही ओवर में मेगन शट ने दे दिए थे। मात्र 6 रनों पर कीवी टीम अपने दोनों विकेट गंवा चुकी थी।

इसके बाद कीवी टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही। एश्ले गार्डनर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर न्यूजीलैंड का काम तमाम कर दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 14 ओवर में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 97 रनों की शानदार जीत के साथ इस वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की।

close whatsapp