आर्थिक स्थिति से परेशान श्रीलंकाई परिवार और बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटरों ने अपनी पुरस्कार राशि को किया दान - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर्थिक स्थिति से परेशान श्रीलंकाई परिवार और बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटरों ने अपनी पुरस्कार राशि को किया दान

हम लोगों ने यह खुद देखा कि रोज श्रीलंकाई लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने अपनी आंखों के सामने लोगों को तड़पते हुए देखा है: पैट कमिंस

Australia cricket team. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)
Australia cricket team. (Photo by AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा बहुत ही नेक कदम उठाया गया है। इस समय श्रीलंका की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब चल रही है। लोगों को ना तो खाने को मिल रहा और ना ही वो कहीं जा पा रहे हैं। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने वहां के बच्चों और परिवारों को सपोर्ट करने के लिए हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका के खिलाफ दौरे की पुरस्कार राशि को डोनेट करने का फैसला किया है।

टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, जो UNICEF ऑस्ट्रेलिया के एम्बेसेडर भी हैं और लिमिटेड ओवर्स के कप्तान एरोन फिंच के साथ टीम के अन्य सदस्यों ने भी इस बात के लिए हामी भरी है कि वो 45,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान करेंगे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था और टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि मेजबान ने वनडे में जबरदस्त वापसी की और सीरीज अपने नाम की। दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर अंत हुई। क्रिकेट मुकाबले खेलते हुए खुद ऑस्ट्रेलिया ने वहां की हालातों को देखा और उसके बाद यह कदम उठाया। श्रीलंका में आर्थिक स्थिति के परिणामस्वरूप अन्य चीजों के अलावा खाद्य, पेट्रोलियम, दवाओं और कपड़ों सहित आवश्यक उत्पादों कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।

UNICEF को अपनी पुरस्कार राशि दान करना हमारे लिए एक आसान निर्णय था: पैट कमिंस

डेली मिरर के मुताबिक पैट कमिंस ने कहा कि, ‘हम लोगों ने यह खुद देखा कि रोज श्रीलंकाई लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमने अपनी आंखों के सामने लोगों को तड़पते हुए देखा है। इसलिए UNICEF को अपनी पुरस्कार राशि दान करना हमारे लिए एक आसान निर्णय था जो श्रीलंका में 50 सालों से ज्यादा समय से वहां के लोगों और बच्चों की मदद कर रही है।

बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आगे आकर किसी देश की मदद की है। साल 2021 में, कप्तान पैट कमिंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारत में कोविड-19 संकट के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का दान दिया था।

UNICEF ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टोनी स्टुअर्ट ने कहा कि, ‘पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भारत में कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद की थी और अब जब श्रीलंकाई लोग आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आगे आकर यह कदम उठाया है।

close whatsapp