ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने एशेज को लेकर किया बड़ा वादा, कहा हम हर संभव इस सीरीज को करवाने का प्रयास करेंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने एशेज को लेकर किया बड़ा वादा, कहा हम हर संभव इस सीरीज को करवाने का प्रयास करेंगे

सख्त क्वारंटीन नियम की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं।

Joe Root and  Tim Paine (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फेमस एशेज सीरीज इस साल 8 दिसंबर में खेला जाएगा, लेकिन इस सीरीज पर अभी से ही खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोना महामारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया में काफी सख्त क्वॉरांटीन के नियम बनाए गए हैं और इस सख्त नियम के वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ वहां जाने की अनुमति नहीं है। लेकिन, इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन खिलाड़ियों को परिवार के साथ जाने की अनुमति देकर इस सीरीज को हरसंभव करने की कोशिश करने की बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया के सख्त नियम को देखते हुए इंग्लैंड के कुछ पूर्व खिलाड़ी ने इसको लेकर अपना बयान दिया था। पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन का मानना है कि अगर खिलाड़ियों को वहां परिवार के साथ जाने की अनुमति नहीं दी जाती है तो इस दौरे को रद्द कर देना चाहिए। वहीं इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी अभी से ही इस तीन महीने के लंबे दौरे को छोड़ने का मन बना रहे हैं।

क्या कहा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने ?

ऑस्ट्रेलिया सरकार के नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी दूसरे देश वहां पहुंचता है तो उसे वहां 14 दिनों तक आइसोलेशन में रहना होता है उसके बाद ही उसे ऑस्ट्रेलिया में आने की अनुमति दी जाती है। इसके साथ किसी भी खिलाड़ी को अपने परिवार के साथ वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधनमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस दौरे को लेकर वादा किया है और कहा है कि “वो इस दौरे को लेकर आ रही सभी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया है कि वो इसके लिए कोई ना कोई रास्ता जरूर खोज निकालेंगे।”

हालांकि उन्होंने अपने बातचीत में ये भी स्पष्ट कर दिया है कि वो सभी नियम को तभी बदलेंगे जब उनके देश के अधिकांश नागरिक कोरोना का वैक्सीन ले चुके होंगे। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 के बढ़ते मामले के वजह से वहां की सरकार को सख्त कोविड मानदंडों का सहारा लेना पड़ रहा रहा है। देश के बड़े-बड़े शहर मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में अब तक उचित वैक्सीनेशन भी नहीं हुआ है।

close whatsapp