Australia के खिलाड़ियों की ये खुशी देख, टीम इंडिया के पसीने छूट जाएंगे बॉस - क्रिकट्रैकर हिंदी

Australia के खिलाड़ियों की ये खुशी देख, टीम इंडिया के पसीने छूट जाएंगे बॉस

सोशल मीडिया पर Australia टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

BGT में Australia टीम ने दमदार कमबैक किया है, जहां टीम इंडिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद मेजबान टीम ने एडिलेड में वापसी की और पिंक बॉल के खिलाफ जीत की कहानी लिखी। बस उसके बाद से ही ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों में खुशी लहर है, जिसका नजारा अभ्यास सत्र में भी देखने को मिल रहा है। वैसे 5 टेस्ट मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है और 3 टेस्ट मैच बाकी हैं, साथ ही टीम इंडिया WTC की अंक तालिक की नंबर एक टीम नहीं रही है अब।

BGT को लेकर गजब का क्रेज है भाई

टीम इंडिया और Australia के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसका खुलासा हाल ही में हुआ है। जहां  BGT के पहले मैच ने कुल 70.8 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया, जो पिछले सीजन के मुकाबले 70 प्रतिशत की वृद्धि है और साथ ही इस दौरान टीवी पर 8.6 बिलियन मिनट का वाॅच टाइम भी हासिल किया गया। वही दूसरे मैच टेस्ट ने कुल 29.5 मिलियन दर्शकों आकर्षित किए, जो भारत के साल 2020 के दौरान हुए पिंक बाॅल टेस्ट मैच की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है। साथ ही इस मैच में आधिकारिक ब्राॅडकास्टर ने 7.87 बिलियन का वाॅच टाइम भी हासिल किया, जो 2020 के मुकाबले में 44 प्रतिशत अधिक था।

टीम इंडिया को टेंशन दे देगी Australia के खिलाड़ियों की ये खुशी

*सोशल मीडिया पर Australia टीम के अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
*जिसमें पूरी की पूरी टीम हद से ज्यादा खुश और उत्साह से लबरेज नजर आ रही है।
*कप्तान पैट कमिंस से लेकर स्टार्क सहित बाकी के खिलाड़ी अलग ही मूड में दिखे।
*पिंक बॉल टेस्ट मैच में खुद के प्रदर्शन से काफी ज्यादा राहत मिली है मेजबान टीम को।

Australia टीम के खिलाड़ी काफी खुश हैं

रोहित शर्मा को लेकर फिर से आया एक बड़ा बयान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

close whatsapp