जिसकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीता 2021 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब, उसने अचानक ही ले लिया संन्यास
2021 T20 विश्व विजेता टीम के कप्तान थे आरोन फिंच।
अद्यतन - फरवरी 7, 2023 9:06 पूर्वाह्न

7 फरवरी की सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले कप्तान आरोन फिंच ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जाहिर तौर पर उन्होंने अपने इस फैसले से पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इससे पहले उन्होंने सितंबर 2022 में वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया था।
36 वर्षीय फिंच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थे, जबकि 2021 में उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। संन्यास का ऐलान करते हुए फिंच ने कहा- यह महसूस करते हुए कि मैं 2024 में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पाऊंगा अब सही समय है कि मैं ये पद छोड़ दूं और टीम को योजना बनाने का समय दूं।
अपने फैंस के लिए फिंच ने लिखा खास मैसेज
अपने परिवार और फैंस को लेकर आरोन फिंच ने कहा कि, मैं अपने परिवार, विशेष रूप से मेरी पत्नी एमी, मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स असोसिएशन को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे उस खेल को खेलने की अनुमति दी जो मुझे पसंद है। मैं उन सभी फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया।
वहीं अपने करियर को लेकर उन्होंने कहा कि, 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप की पहली जीत और 2015 में घरेलू सरजमीं पर वनडे विश्व कप हमेशा मेरे लिए शानदार पल रहेंगे। 12 वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना, महानतम खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात है।
फिंच T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34.28 की औसत और 142.53 के स्ट्राइक-रेट से 3120 रन बनाए हैं। बात करें ऑस्ट्रेलिया की तो उनकी टीम अभी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है और सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा।