ऐसा वनडे डेब्यू होगा, आवेश खान ने सपने में भी नहीं सोचा होगा
वेस्टइंडीज के खिलाफ आवेश खान ने किया अपना वनडे डेब्यू।
अद्यतन - जुलाई 25, 2022 12:07 अपराह्न

टीम इंडिया पिछले कुछ समय से लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है, इस कड़ी में आवेश खान भी टीम इंडिया के लिए टी-20 प्रारूप में पहले ही डेब्यू कर चुके थे। तो कल उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू किया, जो उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ।
कहां से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं आवेश खान?
आवेश खान की बात करें तो वो मध्यप्रदेश से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, इसके अलावा IPL में भी उनका खेल काफी कमाल का रहा था। जिसके बाद टी-20 के लिए उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, साथ ही उनको लगातार मौके भी मिल रहे हैं।
आवेश खान शायद इस डेब्यू को कभी याद ही ना रखे
*वेस्टइंडीज के खिलाफ आवेश खान ने किया अपना वनडे डेब्यू।
*लेकिन डेब्यू मैच में ही गेंदबाजी में फ्लॉप हुए खान।
*6 ओवर में इस गेंदबाज ने दे दिए कुल 54 रन।
*साथ ही युवा गेंदबाज के हाथ नहीं आया एक भी विकेट।
डेब्यू वनडे कैप के साथ आवेश खान
दूसरे गेंदबाजों ने भी किया काफी निराश
दूसरी ओर टीम इंडिया के बाकी गेंदबाज भी अपनी लय में नजर नहीं आए, टीम की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा रन युजी चहल ने दिए। स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कुल 9 ओवर डाले और 69 रन दे डाले, शार्दुल ठाकुर ने भी 54 रन दिए।
टीम इंडिया ने जीत ली सीरीज
शिखर धवन कप्तानी के एग्जाम में फिर से पास हो गए, जहां टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में जीत अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच अपने नाम किए, वहीं अब वनडे सीरीज का आखिरी मैच होना बाकी है।