IRE vs IND 2nd T20 में Arshdeep Singh की जगह यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल, Saba Karim ने की भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IRE vs IND 2nd T20 में Arshdeep Singh की जगह यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल, Saba Karim ने की भविष्यवाणी

Saba Karim ने कहा कि, आवेश खान को ले लीजिए, जो उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

Saba Karim
Saba Karim. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों आयरलैंड (Ireland ) दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी0 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही है। बता दें पहले मुकाबले में भारत ने DLS मेथड के जरिए आयरलैंड की टीम को 2 रनों से हराने में सफल रहा। वहीं अब आयरिश टीम दूसरे मुकाबले में वापसी की पूरी कोशिश करना चाहेगी।

बता दें दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज मालाहाइड क्रिकेट क्लब, डबलिन में खेला जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले के लिए दोनों टीमें कुछ बदलाव कर सकती हैं। इसी क्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम ने टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल उनका मानना है कि मेहमान टीम आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए बदलाव कर सकती है। भारत अर्शदीप सिंह की जगह युवा तेज गेंदबाज अवेश खान (Awesh Khan) को प्लेइंग XI में जगह दे सकता है। सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि, मैं एक या दो बदलावों की उम्मीद करता हूं क्योंकि यह एक युवा टीम है और एक या दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

अर्शदीप सिंह की जगह अवेश खान को लाया जा सकता है- सबा करीम

सबा करीम ने कहा कि, उदाहरण के लिए, आवेश खान को ले लीजिए, जो उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज का दौरा किया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मुझे लगता है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की जगह अवेश खान को लाया जा सकता है।

वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने भी कहा कि, आपको निश्चित रूप से कुछ बदलाव करने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि आपने कई नए चेहरों को मौका दिया है। नए खिलाड़ियों की बात करें तो मैं आवेश खान के बारे में बात करना चाहूंगा। उन्होंने पिछले साल एशिया कप में खेला था और इस साल उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी स्किल दिखाते हुए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। दरअसल सरनदीप सिंह की मानें तो, अवेश खान को अपनी क्षमताओं को साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए जो टीम के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

यहां पढ़ें: जसप्रीत बुमराह का कमबैक और छीन गई हार्दिक पांड्या की कुर्सी, एशिया कप से पहले BCCI का बड़ा

close whatsapp