IPL 2024: DC के खिलाफ अपने अंतिम ओवर से काफी खुश हैं आवेश खान, खुद की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: DC के खिलाफ अपने अंतिम ओवर से काफी खुश हैं आवेश खान, खुद की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की

आवेश खान के इस बेहतरीन ओवर की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया।

Avesh Khan (Pic Source-X)
Avesh Khan (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के महत्वपूर्ण मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया और इस शानदार टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यह जिम्मेदारी आवेश खान को दी। आवेश खान ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और अंतिम ओवर में मात्र चार रन दिए।

आवेश खान के इस बेहतरीन ओवर की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया। तमाम लोगों ने आवेश खान की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की। यही नहीं आवेश खान भी अपनी गेंदबाजी से काफी खुश थे और मैच खत्म होने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया।

इंडिया टुडे के मुताबिक आवेश खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘मैं अंतिम ओवर पहले भी फेका है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मैंने आखिरी ओवर में 15 रन बचाए थे। यह मेरा अभी तक का सबसे अच्छा अंतिम फाइनल ओवर था। मैं हर एक गेंद पर वाइड यॉर्कर काफी अच्छी तरह से फेक पा रहा था। मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मैं अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा पाया। मुझे इस बात की भी खुशी है कि मैंने अपने कप्तान का भरोसा जीता।’

रियान पराग इस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं: आवेश खान

आवेश खान ने अपने टीम के साथ ही रियान पराग की भी जमकर प्रशंसा की। बता दें, रियान पराग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84* रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

आवेश खान ने रियान पराग को लेकर मैच के बाद कहा कि, ‘अंतिम 10 ओवर हमारे लिए बल्ले से काफी अच्छे रहे थे। रियान पराग ने सच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। Nortje के खिलाफ रियान पराग ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और बड़े शॉट्स जड़े। रियान इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और यह बात हमारी टीम के लिए बहुत ही सकारात्मक है।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। अब टीम को अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए