'वो मेरे खेल को जानता है'- अक्षर पटेल को लेकर ललित यादव का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वो मेरे खेल को जानता है’- अक्षर पटेल को लेकर ललित यादव का बयान

मुंबई के खिलाफ ललित यादव ने 38 गेंदों में 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

Axar Patel and Lalit Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)
Axar Patel and Lalit Yadav. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया, जहां दिल्ली ने पांच बार विजेता रह चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की है। DC के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया।

वहीं दूसरी तरफ 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और टिम सीफर्ट ने भी टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि बीच के ओवरों में दिल्ली की टीम ने लगातार विकेट गंवाए, जिस वजह से एक वक्त पर उनके लिए मैच जीतना मुश्किल लग रहा था।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर ललित यादव ने टीम को संभाला और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ टीम के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। ललित यादव ने 38 गेदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ अक्षर पटेल ने केवल 17 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 38 रन बनाकर मैच का रूख पलट दिया।

“जब अक्षर दूसरे छोर पर होता है तो बहुत सहज महसूस करता हूं”- ललित यादव

मैच के बाद ललित ने अपनी पारी को लेकर कहा कि, “मैं टीम की जरूरत को ध्यान में रखते हुए खेल रहा था। वहीं दूसरी ओर विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन मैंने अपने गेम पर भरोसा करने का फैसला लिया और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास किया। क्रिकेट में आपको नहीं पता होता कि कब क्या हो जाए। अंत में हमने 19वें ओवर में ही गेम समाप्त कर लिया।”

उन्होंने अक्षर को लेकर कहा कि, “जब पिच पर दूसरी ओर अक्षर होता है, तो मैं बहुत सहज महसूस करता हूं। वह मेरे गेम को जानता है और यह भी जानता है कि मैं सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स कैसे दे सकता हूं। हम दोनों ने तय कर लिया था कि विकेट बचाने हैं। हम जानते थे कि अगर हम खेलते रहेंगे और आखरी ओवर से पहले मैच ज़रूर जीत लेंगे।”

close whatsapp