VIDEO: अहमदाबाद टेस्ट में अक्षर पटेल ने फेंकी ऐसी गेंद, चारों खाने चित हुए ट्रैविस हेड - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: अहमदाबाद टेस्ट में अक्षर पटेल ने फेंकी ऐसी गेंद, चारों खाने चित हुए ट्रैविस हेड

चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड को 90 रन पर आउट किया।

Travis Head Axar Patel (Photo Source: Twitter)
Travis Head Axar Patel (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। अहमदाबाद की पिच का फायदा उठाते हुए दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया। दूसरी पारी में टीम इंडिया की मंशा ऑस्ट्रेलिया को ऑल आउट करने की थी। रविचंद्रन अश्विन ने पांचवे दिन की शुरूआत में मैथ्यू कुह्नमैन को मात्र 6 रन पर आउट कर दिया।

लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की साझेदारी को तोड़ पाने में नाकामयाब रही थी। टेस्ट सीरीज में डेविड वॉर्नर को रिप्लेस करने वाले ट्रैविस हेड दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन एक बार फिर वो शतक बनाने से चूक गए।

अक्षर पटेल के सामने ट्रैविस हेड ने टेके घुटने

चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ट्रैविस हेड ने 163 गेंदो में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 90 रनों की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन और ट्रैविस हेड के बीच 139 रनों की शानदार साझेदारी भी हुई। लेकिन इसी बीच अपनी गेंदबाजी से अक्षर पटेल ने ट्रैविस हेड के शतक बनाने के सपने को तोड़ दिया।

अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के 60वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रैविस हेड को आउट किया। अक्षर पटेल द्वारा डाली गई गेंद सीधा जाकर स्टंप पर लगी और ट्रैविस हेड को निराश होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा। ट्रैविस हेड के आउट होने का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें ट्रैविस हेड के आउट होने का वीडियो-

अक्षर पटेल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर अपने करियर में एक खास मुकाम भी हासिल किया। अक्षर पटेल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी बन गए हैं।

close whatsapp