अजहर अली ने की पत्रकार के साथ बदतमीजी! नहीं दिया सवाल का जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजहर अली ने की पत्रकार के साथ बदतमीजी! नहीं दिया सवाल का जवाब

अजहर अली ने इमाम-उल-हक के साथ दूसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की।

Azhar Ali. (Photo Source: Twitter)
Azhar Ali. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की ओर से 361 गेंदों में 185 रनों की पारी खेली। और, एक पत्रकार ने कहा कि अली और इमाम-उल-हक दोनों ने बहुत धीमी गति से बल्लेबाजी की। पत्रकार ने अली से यहां तक ​​पूछा कि पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 160 ओवर खेलने के बावजूद कुल 476 रन ही क्यों बना सका।

इस पर अली ने करारा जवाब दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ एक लाइन का जवाब दिया और कहा कि पत्रकार ने खुद ही काफी कुछ कह दिया है, और जवाब पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल में ही छुपा हुआ है।

इसको लेकर फरीद खान नाम के ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अच्छा किया, अजहर अली। ये लोग जवाब देने के लायक नहीं हैं। सवाल पूछने का एक तरीका होता है, आप किसी खिलाड़ी और उसके सहयोगी का इस तरह अपमान नहीं कर सकते। पीसीबी को ऐसे पत्रकारों की मान्यता रद्द करनी चाहिए, यह समय की बात है। ये पत्रकार नहीं सीखेंगे।”

यहां देखिए अजहर अली का वो करारा जवाब

लगभग दो दिनों तक बल्लेबाजी करने के बाद मात्र 476 रन बना सकी पाकिस्तान

पाकिस्तान के बल्लेबाज मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हर समय हावी रहे। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने अपनी पहली पारी में अजहर अली और इमाम-उल-हक के शतकों के साथ कुल 476/4 का स्कोर बनाया। बाएं हाथ के इमाम-उल-हक ने 358 गेंदों पर 157 रन बनाए और अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की।

अली और हक के अलावा अब्दुल्ला शफीक और बाबर आजम ने भी क्रमश: 44 और 36 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन, पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का अंत 1 ओवर के बाद 5/0 के अपने स्कोरकार्ड के साथ किया।

अजहर अली की बात करें तो, दाएं हाथ के बल्लेबाजी के दिग्गज ने 92 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और 43.43 की शानदार औसत से 6906 रन बनाए हैं। अली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक और 34 अर्द्धशतक मौजूद हैं।

close whatsapp