अजहर अली

PCB में अजहर अली को प्रमुख पद, पूर्व टीम मैनेजर रेहान उल हक की भी होगी वापसी

इसके अलावा पूर्व टीम मैनेजर रेहान-उल-हक की राष्ट्रीय टीम में वापसी की खबरें हैं।

Azhar Ali. (Photo Source: Twitter)
Azhar Ali. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आने वाले दिनों में एक बड़ा फैसला ले सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के पूर्व कप्तान और टेस्ट दिग्गज अजहर अली (Azhar Ali) को एक महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है। जियो न्यूज के अनुसार, उन्हें राष्ट्रीय चयन समिति या हाई परफॉर्मेंस सेंटर की जिम्मेदारी दिए जाने की उम्मीद है।

अगर अजहर (Azhar Ali) को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जाता है तो उन्हें सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने और प्रतिभाओं को संवारने का काम सौंपा जाएगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी का प्रत्यक्ष ज्ञान होगा। वहीं हाई परफॉर्मेंस सेंटर का नेतृत्व करने से वह विशेष क्रिकेटरों के लिए ट्रेनिंग और डेवलपमेंट कार्यों की देखरेख कर सकेंगे।

इसके अलावा पूर्व टीम मैनेजर रेहान उल हक की राष्ट्रीय टीम में वापसी की खबरें हैं। एक सूत्र ने बताया कि, ‘रेहान उल हक जल्द ही पाकिस्तान टीम में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।’

मोहसिन नकवी अजहर अली को पीसीबी मैनेजमेंट सेटअप में शामिल करने के इच्छुक है। क्योंकि वह पूर्व कप्तान के अनुभव का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अजहर की खेल के प्रति समझ, टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी करने का अनुभव, उन्हें एक प्रभावशाली उम्मीदवार बनाता है।

2022 में लिया था संन्यास

आपको बता दें कि अजहर अली (Azhar Ali) ने 2022 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में डेब्यू करने के बाद उन्होंने छाप छोड़ी। अपने दूसरे टेस्ट में ही अर्धशतक बनाकर करियर का शानदार आगाज किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लीडिंग रन स्कोरर में से एक रूप में अपना करियर समाप्त किया।

अजहर अली (Azhar Ali) ने 19 शतक सहित 42.26 की औसत से 7,142 रन बनाए। उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में (302*) तिहरा शतक बनाया था, ऐसा करने वाले वह पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बने। अजहर ने 2016 से 2020 तक दो अलग-अलग अवधि में 9 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की।

close whatsapp