TNCA डिवीजन 1: अंपायर का फैसला बाबा अपराजित को नहीं लगा अच्छा, बीच मैदान पर सबके ऊपर हुए आगबबूला - क्रिकट्रैकर हिंदी

TNCA डिवीजन 1: अंपायर का फैसला बाबा अपराजित को नहीं लगा अच्छा, बीच मैदान पर सबके ऊपर हुए आगबबूला

इस मुकाबले को यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीता।

Baba Aparajith (Pic Source-Twitter)
Baba Aparajith (Pic Source-Twitter)

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन डिवीजन 1 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाज बाबा अपराजित को बीच मैदान पर अंपायर और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ लड़ते हुए देखा गया। बता दें, यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब और जॉली रोवर्स सीसी के बीच यह मुकाबला खेला जा रहा था।

बाबा अपराजित बल्लेबाजी करने तब उतरे जब उनकी टीम के दो विकेट 32 रन पर गिर गए थे और टीम को 164 रनों का टारगेट मिला था। बाबा अपराजित जब 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब अंपायर ने एक विवादित फैसला सुनाया।

विरोधी टीम के कप्तान बी हरी निशांत की गेंद पर बाबा अपराजित को ऑनफील्ड अंपायर द्वारा आउट दिया गया। मैदान पर इस चीज को लेकर काफी बातचीत होने लगी कि आखिर यह फैसला कैसे दिया जा सकता है क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद पैड से लगी है जबकि फील्डर कैच के लिए भी अपील कर रहे थे।

यह भी पढ़े: स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी: क्रिस ब्रॉड ने किया बड़ा खुलासा

बाबा अपराजित को अंपायर का फैसला अच्छा नहीं लगा और वो खुद पवेलियन जाने से मना करने लगे। काफी देर तक अंपायर और बाबा अपराजित के बीच इस फैसले को लेकर बातचीत होती रही। विरोधी टीम के खिलाड़ी भी इसमें शामिल हो गए।

यह रही वीडियो:

इस मुकाबले को यंग स्टार्स क्रिकेट क्लब ने चार विकेट से जीता। टीम की ओर से इन्फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 92 गेंद में 67 रन बनाए। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

बाबा अपराजित के आउट होने की बात करें तो उन्हें नॉटआउट तो नहीं दिया गया लेकिन कैच आउट की जगह उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया गया। बाबा अपराजित इस मुकाबले में अंपायर के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। मुकाबला खत्म होने के बाद भी उनके चेहरे में काफी नाराजगी थी। हालांकि इस बात की उन्हें खुशी थी कि टीम ने इस मैच को अपने नाम किया। साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की।

close whatsapp