PSL 2024: दर्शकों के बुरे बर्ताव पर भड़के बाबर आजम, गुस्से में दी मारने की धमकी, देखें वीडियो
बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग 2024 खेलने में व्यस्त हैं।
अद्यतन - Feb 24, 2024 5:45 pm

बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग 2024 खेलने में व्यस्त हैं। वह पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं। 23 फरवरी को पेशावर जाल्मी का सामना मुल्तान सुल्तान से हुआ, जहां बाबर आजम एंड कंपनी ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि, इस मुकाबले से बाबर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, वायरल वीडियो में बाबर आजम काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। वह दर्शकों की ओर इशारा करते हुए बोतल से मारने की धमकी देते हुए नजर आए। कथित तौर पर कुछ फैंस उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इसलिए बाबर इस पर काफी नाराज हो गए और कुछ शब्द बुदबुदाए।
उसमें से किसी दर्शक ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में फैन्स बाबर के लिए ज़िम्बाबार शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो को लेकर फैन्स भी दो खेमों में बंटे हुए नजर आए। कुछ फैन्स ने उनका सपोर्ट किया तो, कुछ ने इसे घटियापन करार दिया।
इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया तहलका
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 24, 2024
पीएसएल 2024 में पेशावर जाल्मी की पहली जीत
पेशावर जाल्मी की बात करें तो उसने पीएसएल 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की। मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। बाबर ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए, जबकि हसीबुल्लाह खान ने सर्वाधिक 37 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी और 5 रनों से मुकाबला हार गई। मुल्तान के लिए डेविड मलान ने सबसे अधिक 52 रनों की पारी खेली, जबकि यासिर खान ने 43 रन बनाए। पेशावर जाल्मी की ओर से आरिफ याकूब ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं ल्युक वुड, नवीन उल हक और सलमान इरशाद ने 2-2 विकेट हासिल किए। पॉल वाल्टर एक विकेट लेने में कामयाब हुए।