'उनकी फिटनेस में काफी सुधार हुआ है' बाबर आजम को पूरी उम्मीद है कि हारिस रउफ चोट के बाद शानदार वापसी करेंगे  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनकी फिटनेस में काफी सुधार हुआ है’ बाबर आजम को पूरी उम्मीद है कि हारिस रउफ चोट के बाद शानदार वापसी करेंगे 

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुने गए हैं हारिस रउफ

Haris Rauf in Melbourne stars. (Photo Source: Mike Owen/Getty Images)
Haris Rauf in Melbourne stars. (Photo Source: Mike Owen/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को पूरी उम्मीद है कि तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) इंजरी के बाद शानदार वापसी करने वाले हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय हारिस कंधे की चोट की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं।

हारिस को यह चोट पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए लगी थी। हालांकि, पीएसएल से पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भी हारिस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने उस टूर्नामेंट में 6.74 की इकोनाॅमी से रन दिए थे। तो वहीं इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से मना कर दिया था।

इसके बाद हारिस के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रद्द कर दिया था। हालांकि, अब वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं, और 10 मई से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं इससे पहले हारिस की इंजरी को लेकर दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है।

हारिस रउफ की इंजरी को लेकर बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले बाबर आजम ने एक प्रेस काॅन्फ्रेंस के हवाले से कहा- हारिस रउफ की फिटनेस में काफी सुधार हुआ है। मैं उसके इतनी जल्दी ठीक होने की उम्मीद नहीं कर रहा था। वह टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी को लेकर पाॅजिटिव है और सफल होने के लिए बहुत प्रेरित है।

बाबर ने आगे कहा- उस पर दबाव है क्योंकि उसके बारे में काफी बातें हो रही हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह मजबूती से शानदार वापसी करेगा। जब आप इंजरी के बाद वापसी करते हैं, तो मानसिक और शारीरिक रूप से आप काफी प्रभाव पैदा कर सकते हैं।

close whatsapp