बाबर आजम दो बार लगातार तीन वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम दो बार लगातार तीन वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने

इससे पहले बाबर ने लाहौर में अपने पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 और 105* रन की पारी खेली थी।

Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Pakistan captain Babar Azam. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

8 जून को मुल्तान में खेले गए पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने शतक जड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर दो बार लगातार तीन वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। यही नहीं इससे पहले बाबर ने लाहौर में अपने पिछले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 114 और 105* रन की पारी खेली थी और सीरीज 2-1 से जीती थी।

इससे पहले बाबर आजम ने 2016 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन लगातार वनडे शतक जड़े थे। सिर्फ इतना ही नहीं बाबर ने अपनी पिछली पांच पारियों में पांच अर्धशतक जड़े हैं जिसमें से एक पारी को उन्होंने शतक में तब्दील किया था।

पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले मुकाबले की कहानी

वेस्टइंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ओपनर शाई होप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 127 रन की नायाब शतकीय पारी खेली। उन्होंने शमर ब्रूक्स (70) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी। रोवमेन पॉवेल ने नंबर छह पर आकर 23 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाए थे और टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 305 रन बनाए।पाकिस्तान की ओर से हैरिस रऊफ़ ने 10 ओवर में 77 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 55 रन देकर दो विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 107 गेंदों में 103 रन की नायाब पारी खेली। उनके अलावा ओपनर इमाम-उल-हक ने 65 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने महत्वपूर्ण 59 रन बनाए। वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में 41 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज की ओर से अलज़ारी जोसेफ ने अपने 10 ओवरों में 55 रन दिए और 2 विकेट झटके। वहीं अकील हुसैन ने 50 रन देकर इमाम-उल-हक का विकेट अपने नाम किया। इन दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 10 जून को मुल्तान में खेला जाएगा। जहां एक तरफ पाकिस्तान इस मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी।

close whatsapp