Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने पहली बार किया ये बड़ा कारनामा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने पहली बार किया ये बड़ा कारनामा

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड (Netherlands) को 81 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। बाबर आजम एंड कंपनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 286 रन लगाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 205 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

दरअसल, पाकिस्तान द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम ने धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि टीम 41 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। हालांकि, टीम के लिए सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (Vikramjit Singh) ने 52 और बास डी लीड (Bas de Leede) ने 67 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। मेन इन ग्रीन के लिए हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने तीन विकेट, जबकि हसन अली (Hasan Ali) ने दो विकेट हासिल किए।

यह कारनामा करने वाले Babar Azam पहले कप्तान

गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली बार है कि पाकिस्तान टीम ने भारतीय धरती पर जीत हासिल की है। बाबर आजम (Babar Azam)  पहले ऐसे कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम भारत में अपना पहला वर्ल्ड कप मैच जीतने में सफल हुई है। बता दें कि पाकिस्तान आज तक भारत में वर्ल्ड कप में कोई मैच नहीं जीत पाया था।

मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की। पावरप्ले के अंदर तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पारी को संभाला। शकील और रिजवान ने 68-68 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नवाज के बल्ले से 39 रन निकले, जबकि शादाब खान ने 32 रनों की अहम पारी खेली। नीदरलैंड के लिए बास डी लीड (Bas de Leede) ने सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए। वहीं एकरमन ने दो विकेट लिए।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?