T20 में बाबर आजम ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे - क्रिकट्रैकर हिंदी

T20 में बाबर आजम ने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, क्रिस गेल और विराट कोहली को भी छोड़ा पीछे

बाबर आजम टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Babar Azam (Image Source: Pakistan Cricket YouTube Screengrab)
Babar Azam (Image Source: Pakistan Cricket YouTube Screengrab)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 फॉर्मेट में बड़ा कीर्तिमान स्‍थापित किया है। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहले एलिमिनेटर मैच में शानदार बल्लेबाजी कर एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। दरअसल बाबर आजम टी-20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

बाबर आजम ने तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड 

बता दें PSL में उन्होंने इस्‍लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 39 गेंदों में 10 चौके की मदद से 64 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने सबसे तेज 9 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल क्रिस गेल ने 249 पारियों में 9000 रन बनाए थे तो वहीं बाबर आजम ने सिर्फ 245 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली है।

वहीं बाबर आजम और क्रिस गेल के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली (271), डेविड वार्नर (273) और एरोन फिंच का नाम मौजूद है। अगर बाबर आजम के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें, तो यह इस फॉर्मेट में उनकी 245वीं पारी थी। बता दें इस फॉर्मेट में अब तक वह 8 शतक और 76 अर्धशतक लगा चुके हैं।

दरअसल बाबर आजम की नेतृत्व वाली टीम पेशावर जाल्मी ने पहले एलिमिनेटर में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड को 12 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। बता दें पेशावर जल्‍मी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जिसके जवाब में इस्‍लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।

PSL में आज दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो 18 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस का सामना करेगी।

close whatsapp