बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
Asia Cup 2023: तो इसका मतलब पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीतेगा सुपर 4 राउंड का मुकाबला?
बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 4:33 अपराह्न

10 सितंबर को एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान को आपस में बेहतरीन मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक सुपर 4 के इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम भारत से थोड़ी ज्यादा मजबूत है।
बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने श्रीलंका में पहले टेस्ट सीरीज खेली थी और फिर कुछ खिलाड़ियों ने लंका प्रीमियर लीग में भी हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने यहीं पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मुकाबले की वनडे सीरीज भी खेली थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला से पहले रिपोर्टर से बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, ‘हमने पाकिस्तान और श्रीलंका में पिछले कुछ समय में काफी क्रिकेट खेला है और इसीलिए मैं यह कह सकता हूं कि हम लोग भारत से थोड़ा सा ऊपर है। हम श्रीलंका में पिछले दो महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने पहले टेस्ट खेला, फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज भी खेली और लंका प्रीमियर लीग भी खेला। यह हमारे लिए फायदा साबित हो सकता है।’
शेड्यूल को देखकर हमने पता है कि हमें कितना ट्रैवल करना है: बाबर आजम
एशिया कप 2023 श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जा रहा है। इसी वजह से सभी टीमों को दोनों देशों का दौरा करना पड़ रहा है। इसी को लेकर बाबर आजम ने आगे कहा कि, ‘हमें पता है शेड्यूल के बारे में और यह भी कि हमें काफी ट्रैवल भी करना पड़ रहा है। इसलिए हमें इस चीज का भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी खिलाड़ी ज्यादा थक ना जाए। इसी को लेकर अपनी योजना बनाई हुई है।’
एशिया कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत के खिलाफ ग्रुप राउंड का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। बांग्लादेश के खिलाफ राउंड 4 मुकाबले में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो