लाइव टीवी पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर आपस में भिड़े - क्रिकट्रैकर हिंदी

लाइव टीवी पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को लेकर आपस में भिड़े

अहमद शहजाद ने PCB को भी जमकर फटकार लगाई कि आखिर क्यों बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान फिर से नियुक्त किया गया।

Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी अहमद शहजाद और इमाम उल हक को हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर आपस में बहस करते हुए देखा गया। बता दें, पाकिस्तान टीम इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग ले रही है और उन्हें इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला USA के खिलाफ 6 जून को खेलना है।

पाकिस्तानी चैनल जिओ टीवी पर इसी टूर्नामेंट को लेकर बात करते हुए अहमद शहजाद से पूछा गया कि क्या बाबर आजम उन्हीं खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करते हैं जिन्हें वो रखना चाहते हैं? इस पर अहमद शहजाद ने करारा जवाब दिया। अहमद शहजाद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी जमकर फटकार लगाई कि आखिर क्यों बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले लिमिटेड ओवर्स टीम का कप्तान फिर से नियुक्त किया गया।

अहमद शहजाद ने कहा कि, ‘बाबर आजम की बात की जाए तो यहां दोस्ती काम आती है। ऐसे कई खिलाड़ी है जिनका वो काफी लंबे समय से बोझ उठा रहे हैं। यह सभी खिलाड़ी काफी समय से फॉर्म से बाहर है। अगर मैं आंकड़ों की बात करूं तो खिलाड़ियों को इतना लंबा समय नहीं दिया जाता है। 35-40 मुकाबले काफी ज्यादा होते है। उनको अपने बारे में भी सोचना चाहिए। हम क्रिकेट द्विपक्षीय सीरीज को जीतने के लिए नहीं बल्कि आईसीसी इवेंट्स को जीतने के लिए खेलते हैं।

क्या हमने पिछले चार से पांच सालों में कोई इवेंट जीते है? अगर हम नहीं जीते हैं तो मैं यह कह सकता हूं कि यह दोस्ती है और एजेंट है जो पिछले 4 से 5 सालों में क्रिकेट को मजाक बनाए हुए हैं।’

सरफराज अहमद और टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था: अहमद शहजाद

दिग्गज सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ‘सरफराज अहमद और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया था। आपने इवेंट जीता और खुद को साबित किया। हालांकि आपको और भी लंबी कप्तानी दी जानी चाहिए थी। बाबर आजम को पांच इवेंट मिले लेकिन वो उसे जीतने में विफल रहे। बाबर को हटाया गया और फिर लाया गया। अगर आप एमएस धोनी होते और आपको वापस लाया जाता तो समझ में भी आता है लेकिन यह शाहीन अफरीदी के साथ काफी गलत था। उन्होंने सिर्फ दो मैच में कप्तानी की और फिर उन्हें हटा दिया गया।’

इस शो में इमाम उल हक और पूर्व बल्लेबाज इमरान नाजिर भी थे। इमाम उल हक ने कहा कि, ‘बाबर आजम को इसलिए हटाया गया था क्योंकि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे थे लेकिन उन्हें वापस उनके फॉर्म को लेकर ही लाया गया। 2021 में हम सेमीफाइनल पहुंचे थे और 2022 में हमने फाइनल खेला था इसका मतलब यह है कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया था। हम लोग फाइनल नहीं जीते थे इस पर बातचीत हो सकती है। आप यह कह सकते हैं कि बाबर इन खिलाड़ियों को काफी पसंद करते हैं लेकिन दोस्ती काफी व्यक्तिगत हो जाएगा।’

इस पर अहमद शहजाद ने कहा कि, ‘हम यह बात समझते हैं इमाम क्योंकि वो केंद्रीय अनुबंध में थे और काफी युवा थे। हम भी यह बात बोलते थे जब उनकी उम्र में थे। मैं यही चाहता हूं कि चीज और भी बेहतर हूं। अगर आप चार से पांच सालों तक किसी खिलाड़ी को खींच रहे हैं और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो उनको टीम से हटा देना चाहिए और किसी और को उनकी जगह शामिल करना चाहिए।’

इस पर इमाम उल हक ने कहा कि, ‘मैं भी केंद्रीय अनुबंध में हूं। मैं पिछले 6 से 7 सालों से खेल रहा हूं लेकिन मैं वादा करता हूं कि जब मैं 36 साल का हो जाऊंगा तब भी मैं यही बोलूंगा। अगर किसी को परेशानी है तो वो यह बोल सकता है कि खिलाड़ी 28 साल का है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?