बाबर आजम पर मुथैया मुरलीधरन का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम पर मुथैया मुरलीधरन का बड़ा बयान

बाबर आजम स्पिन गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं- मुथैया मुरलीधरन।

Muttiah Muralitharan and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)
Muttiah Muralitharan and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अपने समय के दिग्गज के गेंदबाज थे, अपनी फिरकी की फनकार से मुरलीधरन ने कई बल्लेबाजों को नचाया था। वहीं अब मुथैया मुरलीधरन कोच की तौर अपनी सेवा दे रहे हैं, इस बीच इस महान स्पिन गेंदबाज ने पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बाबर आजम पर क्या बोले मुथैया मुरलीधरन?

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने बेहद कम समय में अपना नाम कमाया है, बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी बाबर सफल रहे हैं। इस बीच मुथैया मुरलीधरन ने इस कप्तान की जमकर तारीफ की है और एक खास चीज को लेकर बयान भी दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में मुरलीधरन ने सचिन और सहवाग को लेकर भी अपनी बात रखी थी और लारा को भी खतरनाक बल्लेबाज बताया था।

*बाबर आजम स्पिन गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं- मुथैया मुरलीधरन।
*उपमहाद्वीप से होने के कारण बाबर के पास है फिरकी खेलने की अच्छी कला- मुरली।
*विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का करते हैं अच्छा सामना-मुथैया मुरलीधरन।

मुथैया मुरलीधरन ने बताई सचिन तेंदुलकर की कमजोरी

कई मौकों पर मुथैया मुरलीधरन और मास्टर ब्लास्टर का आमना-सामना हुआ है। जिसमें कई बार जीत बल्ले की हुई है, तो कई बार श्रीलंका के इस दिग्गज गेंदबाज ने बाजी मारी है। वहीं सालों तक एक दूसरे के खिलाफ खेलने के बाद, अब मुरलीधरन सचिन तेंदुलकर की एक कमजोरी बताई है।

*मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक सचिन को होती थी ऑफ स्पिन खेलने में परेशानी।
*मुरलीधरन के मुताबिक सचिन लेग स्पिन को शानदार तरीके से खेलते थे।
*मैंने अपनी गेंदों से कई बार किया है सचिन को परेशान- मुरली।

सहवाग-लारा की थी तारीफ

इससे पहले मुरलीधरन ने टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की जमकर तारीफ की थी। मुरलीधरन ने कहा था, कि ये दोनों बल्लेबाज तेजी से खेलते थे और दोनों से मुझे डर लगता था।

close whatsapp