ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने खेली शानदार पारी तो मुरीद हुए माइकल वॉन, कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम ने खेली शानदार पारी तो मुरीद हुए माइकल वॉन, कही यह बात

बाबर आजम ODI और टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष 10 में हैं।

Michael Vaughan and Babar Azam
Michael Vaughan and Babar Azam. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में 16 मार्च को समाप्त हुआ। जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को हार से बाल-बाल बचा लिया। मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 506 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान के लिए यह एक मुश्किल समय है। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान की तरफ से चौथी पारी में अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारियां खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कप्तान बाबर आजम देर तक क्रीज पर खड़े रहे और टीम को हार से बचाया। अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत देते हुए 305 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 96 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि मोहम्मद रिजवान ने 104 गेंदों की शानदार नबाद शतकीय पारी खेली।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 425 गेंदों का सामना किया और 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 196 रन बनाये और मैच को ड्रा पर  समाप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीटर पर उनकी प्रशंसा की।

“बाबर आजम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं”- माइकल वॉन

पूर्व कप्तान बाबर आजम पर लम्बे समय से नजर रखे हुए थे, उन्होंने ट्वीटर पर बाबर को सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज के रूप में व्यक्त किया। दांए हाथ के बल्लेबाज ODI और टी-20 आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं जबकि टेस्ट में उन्होंने शीर्ष 10 में जगह बना रखी है। हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में बाबर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

माइकल वॉन ट्वीटर पर लिखा “बिना किसी सवाल के मुझे ऐसा लगता है कि बाबर आजम किसी भी प्रारूप में शानदार ऑल-राउंड बल्लेबाज हैं।” वॉन द्वारा किया गया ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों मैच ड्रा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 21 मार्च से खेला जायेगा। इस मुकाबले में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम टेस्ट सीरीज को अपने नाम करती है।

close whatsapp