हद है! धोनी का ‘सस्ता वर्जन’ बनने के लिए, बाबर आजम ने भी की सुपर बाइक की सवारी
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं कप्तान बाबर आजम।
अद्यतन - मई 25, 2023 3:52 अपराह्न

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपने देश के सुपरस्टार हैं, हर युवा खिलाड़ी बाबर जैसा बनने का सपना देखता है। साथ ही पाकिस्तान के कप्तान को फैन्स सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार देते हैं, दूसरी ओर ये खिलाड़ी भी अपने अलग-अलग पोस्ट के जरिए फैन्स को खुश करता रहता है।
हमेशा विराट से होती है बाबर आजम की तुलना
जी हां, क्रिकेट के मैदान पर हमेशा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से होती आई है। हर कोई विराट और बाबर की बल्लेबाजी स्टाइल की तुलना करता रहता है, साथ ही दोनों के आंकड़ों को लेकर भी काफी ज्यादा बात होती रहती है।
बाबर आजम अब धोनी नकल करने में लगे हुए हैं
*सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं कप्तान बाबर आजम।
*हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो की बाबर ने शेयर।
*वीडियो में कप्तान बाबर सुपर बाइक चलाते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही फैन्स को भी काफी ज्यादा पसंद आया बाबर का ये स्वैग वीडियो।
सोशल मीडिया पर बाबर आजम ने ये वीडियो किया है शेयर
विराट की तरह जिम वाले पोस्ट भी शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
एशिया कप 2023 को लेकर नहीं हुआ कोई फैसला अभी तक
इस साल का एशिया कप पाकिस्तान में होना है, जिसे लेकर BCCI पहले अपना फैसला बता चुकी है और टीम इंडिया पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी इस टूर्नामेंट के लिए। ऐसे में इस टूर्नामेंट को लेकर रोज नई-नई खबरें सामने आ रही है।