कप्तानी छोड़ने के बाद से काफी खुश हैं Babar Azam, आप खुद देख लो नजारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तानी छोड़ने के बाद से काफी खुश हैं Babar Azam, आप खुद देख लो नजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है पाक टीम।

Babar Azam (Image Credit- Instagram)
Babar Azam (Image Credit- Instagram)

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद Babar Azam ने बड़ा फैसला लिया था, जहां अपने देश पहुंचते ही इस खिलाड़ी ने तीनों प्रारूपों की कप्तानी को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, तो शाहीन शाह अफरीदी टी20 टीम के कप्तान बने थे। दूसरी ओर कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर काफी खुश हैं और उसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।

Babar Azam की कप्तानी में वर्ल्ड कप में फ्लॉप थी टीम

जी हां, Babar Azam की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को वर्ल्ड कप में लगातार मैच हारना काफी भारी पड़ा था, जिसके बाद टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। पाक टीम ने वर्ल्ड कप 2023 का आगाज नीदरलैंड को हराकर जीत के साथ किया था, उसके बाद पाक टीम ने लंका को रिकॉर्ड रन चेज करते हुए हराया था। लेकिन बाद में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को मात देते हुए पूरी गणित बिगाड़ दी। जिसके बाद पाक टीम को बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ जीत जरूर मिली, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी और फिर आखिरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हारकर पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सफर खत्म हुआ।

कप्तानी छोड़ते ही कितने खुश रहने लगे हैं Babar Azam

*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियां कर रही है पाक टीम।
*इस बीच बल्लेबाज Babar Azam ने अपनी कुछ तस्वीरें की पोस्ट।
*कप्तानी छोड़ने के बाद काफी खुश रहने लगे हैं अब बाबर आजम।
*अभ्यास सत्र के बीच भी खिलाड़ियों के साथ करते हैं जमकर मस्ती।

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया Babar Azam ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Babar Azam (@babarazam)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाक टीम

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए