हम विराट कोहली के खिलाफ योजना के तहत खेलेंगे: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बाबर आजम ने अपना पक्ष रखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

हम विराट कोहली के खिलाफ योजना के तहत खेलेंगे: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बाबर आजम ने अपना पक्ष रखा

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा।

Virat Kohli and Babar Azam. (Image Source: X)
Virat Kohli and Babar Azam. (Image Source: X)

इसी साल जून महीने में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और सभी टीमें आगामी टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम ने अपना पक्ष रखा है।

बाबर आजम के मुताबिक पाकिस्तान भारत को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगा और वो उनके खिलाफ योजना के तहत ही खेलेगा। यही नहीं अनुभवी बल्लेबाज ने विराट कोहली को लेकर भी बड़ा बयान दिया। बाबर आजम ने विराट कोहली को लेकर कहा कि हम उनके खिलाफ योजना के तहत खेलेंगे। विराट कोहली का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। भारतीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 टी20 मैच में 81.33 के औसत से 488 रन बनाए हैं।

आयरलैंड के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बाबर आजम ने कहा कि, ‘एक टीम के रूप में आप अलग-अलग टीमों के लिए योजना उनकी मजबूती को देखकर बनाते हैं। हम किसी एक खिलाड़ी के खिलाफ प्लान नहीं बनाते हैं बल्कि 11 लोगों के लिए हमें योजना बनानी पड़ती है। न्यूयॉर्क में परिस्थिति कैसी है इसके बारे में मुझे बिल्कुल भी नहीं पता है और एक बार जब हम वहां पहुंच जाएंगे फिर अपनी योजना बनाएंगे। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं और हम उनके खिलाफ भी प्लान बनाएंगे।’

बाबर आजम ने गैरी कर्स्टन को लेकर बड़ा बयान दिया

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी गैरी कर्स्टन को पाकिस्तान टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसी को लेकर बाबर आजम ने कहा कि, ‘गैरी कर्स्टन हमारे साथ कार्य कर रहे हैं और पीसीबी ने उन्हें जो पद सौंपा है उसे उन्होंने मान लिया है। वो हमारे फैसलों से काफी खुश हैं और बहुत जल्द टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। यही नहीं गैरी रोज हमारे साथ बातचीत करते हैं और टीम को लेकर रिपोर्ट जानते हैं।

वो काफी अच्छे कोच हैं और उन्हें हमारी टीम के बारे में सब बातें पता रहती हैं। नेट्स में अभ्यास के बारे में भी हम उन्हें बताते हैं और यह भी कि हमारी गेंदबाजी का अभ्यास कैसा हुआ था। हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी टूर्नामेंट में हम काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप A में भारत और पाकिस्तान के अलावा कनाडा, आयरलैंड और USA भी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए