एक शतक क्या ठोक दिया PSL 2024 में, बाबर आजम खुद को दूसरा विराट कोहली समझने लग गए
शतक लगाने के बाद अब इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं बाबर आजम।
अद्यतन - Feb 29, 2024 5:13 pm

इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है, जिसमें बाबर आजम, रिजवान, शाहीन सहित कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। कई सुपरस्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन टॉप पर कायम है, तो कुछ फ्लॉप साबित हो रहे हैं। इन सभी के बीच पाक टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम की टशनबाजी जारी है और वो पूरे स्वैग में हैं इन दिनों।
हाल ही में बाबर आजम ने शतक ठोका है
पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम पेशावर जालमी टीम से खेलते हैं, साथ ही वो इस टीम के कप्तान भी हैं। इस बीच बल्लेबाज ने हाल ही में इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपना शतक पूरा किया था, जिसके बाद इस खिलाड़ी का जश्न देखने लायक था मैदान पर। वहीं बाबर की टीम ने अभी तक 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में हार मिली है तो 3 तीन में टीम ने जीत अपने नाम की है और आगे के हर मुकाबलों में टीम को अब जीत की कहानी लिखनी होगी।
कब तक बाबर आजम कॉपी करते रहेंगे विराट कोहली की
*शतक लगाने के बाद अब इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं बाबर आजम।
*इसी कड़ी में बाबर ने अपनी कुछ तस्वीरें की है इंस्टा पर शेयर।
*इन नई तस्वीरों में बाबर फ्लाइट से नीचे उतरते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही बाबर ने विराट कोहली की तरह की स्वैग दिखाने की कोशिश की है।
बाबर आजम का नया वाला पोस्ट आप भी देखो
शतक ठोके के बाद वाला सोशल मीडिया पोस्ट
2023 में छोड़ने पड़ी थी पाक टीम की कप्तानी
जी हां, साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, वहीं इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था। जिसके बाद बाबर आजम ने अपनी कप्तानी छोड़ दी थी तीनों ही प्रारूप से, उसके बाद शाहीन को टी20 कप्तान बनाया था और शान मसूद टेस्ट कप्तान बने थे। लेकिन अभी तक ये दोनों ही खिलाड़ी बतौर कप्तान फ्लॉप रहे हैं, एक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारी है और दूसरे ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज हारी है।